Loading election data...

सौंदर्यीकरण को ले विधायक व नगर आयुक्त ने किया झील का निरीक्षण

तोपचांची वाटर बोर्ड झील के सौ साल पूरे होने पर 15 नवंबर को होगा समारोह

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 1:55 AM

तोपचांची वाटर बोर्ड झील के सौ साल पूरे होने पर 15 नवंबर को होगा समारोह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, जमाडा के एमडी सह नगर आयुक्त, तोपचांची बीडीओ, सीओ ने रविवार को तोपचांची झील का निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक श्री महतो ने कहा कि 15 नवंबर को तोपचांची झील का सौ साल पूरा हो जायेगा. इस अवसर पर जमाडा व जिला प्रशासन द्वारा समारोह का आयोजन किया जायेगा. विधायक ने कहा कि झील को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने, रोजगार सृजन करने, पर्यटकों को सुविधाएं उपलब्ध कराने, झील परिसर में कैफेटेरिया, रेस्टोरेंट, चिल्ड्रेन पार्क, रिसोर्ट, मीटिंग हॉल, कांन्फ्रेंस हॉल, बर्ड पार्क, जीटी रोड से डैम तक सड़क, लाईट, दुकानें, ठहरने के लिए स्वीट हाउस जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने की पहल की जा रही है. योजना की डीपीआर को लेकर झील का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया. इस दौरान विधायक ने डीपीआर बनाने वाली एजेंसी को झील के समीप बिनोद बिहारी महतो, बिरसा मुंडा की प्रतिमा लगाने, पुरुष-महिला शौचालय, लीची बगान तक कैफेटेरिया, पार्क, चिल्ड्रेन पार्क, बर्ड पार्क, रेस्टूरेंट, दुकान, रिसोर्ट, स्वीमिंग पुल आदि बनाने को लेकर सुझाव दिये. विधायक ने जमाडा एमडी से कहा कि 15 नवंबर से पहले झील के चारों ओर सड़क, पुल, पुलिया का निर्माण कराया जाय. मौके पर विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, प्रमुख आनंद महतो, बीडीओ फणीश्वर रजवार, सीओ डॉ संजय कुमार सिंह, थानेदार डोमन रजक, बिनोद प्रमाणिक, बसंत महतो, सुमित महतो, महावीर झारखंडी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version