मैथन-धनबाद जलापूर्ति योजना की राइजिंग पाइप से जोड़ा है पाइपलाइन, पर नहीं पहुंचा पानी मुगमा. एग्यारकुंड प्रखंड की गोपीनाथपुर पंचायत के आदिवासी टोला व मांझी टोला में सप्लाई पानी पहुंचाने के लिए पूर्व विधायक अरूप चटर्जी व मासस नेताओं ने मुगमा मोड़ स्थित मैथन-धनबाद जलापूर्ति योजना की राइजिंग पाइप से गांव तक पाइप लाइन बिछवायी है. श्री चटर्जी ने शनिवार को मुगमा मोड़ के समीप पाइप लाइन का उद्घाटन किया. लेकिन गांव तक पानी नहीं पहुंचा है. ग्रामीणों ने पूर्व विधायक का स्वागत किया. श्री चटर्जी ने कहा कि निरसा के सभी गांवों में सप्लाई पानी पहुंचाना उनका सपना है. इसके लिए तत्पर हैं. चुनाव के समय आदिवासी व बाउरी टोला के लोगों ने पानी की समस्या को लेकर वोट बहिष्कार का एलान किया था. पूर्व विधायक ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर गांव में पानी पहुंचाने का आश्वासन दिया था. मौके पर जिप सदस्य बादल बाउरी, वार्ड सदस्य दिनेश हाड़ी, गीता सिंह, रोशन मिश्रा, रामजी यादव, शंकर सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, कृष्णा यादव, राजु राय, राजेश यादव, संजीव सेनगुप्ता, भीम यादव, सोमीक सेन आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है