Dhanbad News: फ्रेट कॉरिडोर के प्रभावितों से मिले विधायक, दिया भरोसा

Dhanbad News:विधायक अरूप चटर्जी ने कहा- कम से कम लोग हों प्रभावित, पुनर्वास की हो व्यवस्था.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 12:39 AM
an image

Dhanbad News:विधायक अरूप चटर्जी ने कहा- कम से कम लोग हों प्रभावित, पुनर्वास की हो व्यवस्था.लोगों को संबोधित करते विधायक अरूप चटर्जीDhanbad News: फ्रेट कॉरिडोर निर्माण को ले रेल प्रशासन द्वारा कुमारधुबी व मुगमा स्टेशन के बीच अतिक्रमण हटाने की सूचना के बाद प्रभावित लोगों के आग्रह पर विधायक अरूप चटर्जी रविवार को शिवलीबाड़ी कालीमंडा पहुंचे. विधायक अरूप चटर्जी ने न्यूनतम लोगों के प्रभावित होने का आश्वासन दिया. कहा- विस्थापितों के पुनर्वास की व्यवस्था की भी पहल की जायेगी. विधायक ने कहा कि डीआरएम आसनसोल व फ्रेट कॉरिडोर से जुड़े अधिकारियों ने पूर्व में आश्वस्त किया था कि फ्रेट कॉरिडोर के लिए आवश्यकतानुसार ही जमीन ली जाएगी. उन्होंने एक सप्ताह में रेल प्रशासन से संवाद की पहल का भरोसा दिया.

जरूरत से ज्यादा जमीन लेने पर होगा आंदोलन

कहा कि जरूरत से ज्यादा जमीन लेने की स्थिति में जोरदार आंदोलन किया जाएगा. इधर, फ्रेट कॉरिडोर निर्माण को लेकर रेल प्रशासन लगातार अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस दे रहा है. कुमारधुबी व मुगमा स्टेशन के बीच हजारों लोग रह रहे हैं. कुछ दिन पूर्व मुगमा में अतिक्रमण हटाया गया था. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव, मुन्ना यादव, पुणंजय शर्मा, चंद्रशेखर सिंह, अजय चौधरी, भीम यादव, छोटू यादव, बिकी यादव, ओम प्रकाश यादव, रामचंद यादव, टुनटुन , संजीत कुमार, आदित्य ठाकुर, प्रभात, रमेश सिंह, युगेश, कमेंद्र, चंदन, सरिता देवी, गीता देवी, अनीता देवी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version