विधायक राज सिन्हा सहित सभी मंडल अध्यक्षों ने दिया शो-कॉज का जवाब
विधायक ने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है. कहा कि पार्टी ने जब-जब उन्हें बुलाया, वहां गये. बड़े-बड़े कार्यक्रमों की जानकारी नहीं दी गयी.
धनबाद .
विधायक राज सिन्हा सहित सभी मंडल अध्यक्षों ने भाजपा प्रदेश नेतृत्व को अपना जवाब भेज दिया है. सभी ने इस मामले में अलग-अलग रूप से सफाई दी है. सूत्रों के अनुसार विधायक ने पार्टी के प्रदेश महामंत्री सह सांसद आदित्य साहू को जवाब भेजा है. बिंदुवार जवाब दिया गया है. सूत्रों के अनुसार विधायक ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है. कहा कि पार्टी ने जब-जब उन्हें बुलाया, वहां गये. बड़े-बड़े कार्यक्रमों की जानकारी नहीं दी गयी. वहीं बैंक मोड़ मंडल अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह, धनबाद सदर मंडल अध्यक्ष निर्मल प्रधान तथा धनबाद प्रखंड अध्यक्ष विकास मिश्रा ने भी अपना-अपना जवाब प्रदेश नेतृत्व को भेज दिया है. जबकि मनईटांड़ मंडल अध्यक्ष मौसम सिंह तथा भूली मंडल अध्यक्ष सुमन सिंह ने पहले ही जवाब दे दिया था. सभी मंडल अध्यक्षों ने दावा किया है कि उनलोगों द्वारा पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में अभियान चलाया जा रहा था. किसी ने गलत सूचना दी है.मतगणना कर्मियों व माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रथम रेंडमाइजेशन :
लोकसभा आम निर्वाचन के निमित्त चार जून को होने वाले मतगणना को लेकर समाहरणालय स्थित एनआइसी कक्ष में सोमवार को निर्वाची पदाधिकारी माधवी मिश्रा की उपस्थिति में मतगणना कर्मियों व माइक्रो आब्जर्वर का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया. इस दौरान उप विकास आयुक्त सादात अनवर, डीआरडीए डायरेक्टर राजीव रंजन, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड आर्डर हेमा प्रसाद, एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, डीएलएओ राम नारायण खालको, डीआइओ सुनीता तुलस्यान सहित कई अधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है