19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने सड़क दुरुस्त करने को दी चेतावनी

धनबाद में ध्वस्त बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो आदर्श चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद सड़क पर उतर कर विरोध जतायेंगे. यह कहना है धनबाद के विधायक राज सिन्हा का.

धनबाद. धनबाद में ध्वस्त बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो आदर्श चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद सड़क पर उतर कर विरोध जतायेंगे. यह कहना है धनबाद के विधायक राज सिन्हा का. वह शनिवार को बिजली महाप्रबंधक से मिलकर बिजली संकट पर चर्चा कर रहे थे. विधायक ने बैंक मोड़, हीरापुर, सरायढेला, चीरागोड़ा, बिनोद नगर, मनईटांड़, गांधीनगर, धैया, पांडरपाला, नावाडीह सहित कई क्षेत्रों की बिजली की समस्या से अवगत कराया. साथ ही जिन क्षेत्रों में पोल नहीं हैं, ट्रांसफॉर्मर खराब है, सुधार करने का आग्रह किया. विनोद बिहारी महतो चौक, नावाडीह में बढ़ती हुई आबादी के कारण बिजली की समस्या बढ़ती जा रही है. इन सभी जगहों पर ग्रीड, सब स्टेशन बनाने पर जोर दिया. साथ ही कांड्रा स्टेशन में विद्युत पावर बढ़ाने से संबंधित ट्रांसफॉर्मर बदलने के काम में तेजी लाने की मांग की. केंदुआ, गोधर, करकेन्द में बिजली के कारण पानी की समस्या के निराकरण के लिए पुटकी सब स्टेशन से पुटकी माडा पंपिंग हाउस केबल बिछाने का कार्य जल्द करने की मांग की. मौके पर रवि सिन्हा, सोनू सिंह, निर्मल प्रधान, मौसम सिंह, विकास सिन्हा, राजू मालाकर, अखिलेश गिरी, सतेंद्र ओझा, डिंपू लाला, रिंकू सिन्हा, राजा राम दत्ता, शंभू सिंह, दीपक सिंह, राजेश गुप्ता, टुन्ना यादव, अजय मालाकर, मनीष पांडेय, उमेश सिंह, हराधन मंडल, टुन्ना सिंह, श्याम वर्मा, संजय प्रकाश, डीके सिंह, हुलास दास, अमित सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें