Dhanbad News : कमीशन नहीं दिया तो मस्टर रोल किया शून्य, मजदूरी के लिए चक्कर लगा रहे मनरेगा मजदूर

प्रभात एक्सक्लूसिव : तिलैया पंचायत की मनरेगा योजना में बिचौलियों का बोलबाला

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 1:30 AM

गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के तिलैया पंचायत में मनरेगा योजना में बिचौलिए हावी हैं. लाभुकों व ग्रामीणों का आरोप है कि बिचौलिए को कमीशन नहीं दिया, तो रोजगार, सेवक, पंचायत सेवक व अधिकारियों को सेटिंग कर मजदूरों के मस्टर रोल को शून्य (डिलीट) करा दिया. इस कारण दर्जनों गरीब मजदूर अपनी मजदूरी के लिए तिलैया पंचायत भवन का चक्कर लगा रहे हैं. सवाल उठ रहा है कि एमबी भरा रहने के बाद भी मजदूरों का मजदूरी भुगतान क्यों नहीं किया गया. कुल 36 मजदूरों की 180 दिन की मजदूरी शून्य कर दी गयी है.

केस स्टडी 01

तिलैया पंचायत के मनयडीह गांव में बिरसा हरित बागवानी योजना के तहत (बीएचबीवाई) के तहत अर्चना कुमारी की जमीन में आम बागवानी योजना के रखरखाव का कार्य चल रहा है. रखरखाव के तहत पौधों में पानी व खाद डाला जा रहा है और झाड़ियों की सफाई की जा रही है. इस कार्य का योजना संख्या 3421003038/if/7080902243447 है. योजना की प्राक्कलित राशि तीन लाख 73 हजार 500 रुपये है. इस योजना में फिलहाल मजदूरी मद में 68 हजार 658 रुपये की निकासी हो चुकी है. वहीं सामग्री मद में 15 हजार 112 रुपये निकाल लिये गये हैं. फिलहाल मस्टर रोल संख्या 25653 के माध्यम से दिनांक 15-12-24 से लेकर 28-12-24 तक कुल पांच मजदूर को मस्टर रोल में 12 दिन काम करते हुए दिखाया गया है. 12×5=60 मजदूरों का मजदूरी पेमेंट शून्य (डिलीट) कर दिया गया है. इस कारण मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल पा रही है.

केस स्टडी 02

तिलैया पंचायत के ही मनयडीह गांव में बिरसा हरित बागवानी योजना के तहत गोपाल कुमार महतो की जमीन में आम बागवानी के रखरखाव का कार्य चल रहा है. योजना संख्या 3421003038/if/7080902243965 है. इस योजना की प्राक्कलित राशि 4 लाख 17 हजार 14 रुपये है. इस योजना में फिलहाल छह मजदूर को काम करते हुए दिखाया गया है. मस्टर रोल जेनेरेट करने के बाद 60 मजदूरों का मजदूरी पेमेंट शून्य (डिलीट) कर दिया गया है. इस योजना में अभी तक 50 हजार 694 रुपये मजदूरी मद में व मेटेरियल मद में 12 हजार 700 रुपये निकाला गया है.

कूप निर्माण के मेटेरियल का पैसा चट कर गये

तिलैया पंचायत के मनयडीह गांव में किसान हुबलाल महतो की जमीन में बिरसा संवर्धन सिंचाई कूप योजना के तहत कूप का निर्माण कार्य चल रहा है. इसकी योजना संख्या 3421003038/if/7080902244479 है. योजना की प्राक्कलित राशि तीन लाख पांच हजार रुपये है. फिलहाल इस योजना में कूप का जोड़ाई कार्य जमीन लेबल तक हो गया है. इस योजना में मेटेरियल कॉस्ट के रूप में 83 हजार 935 रुपये की निकासी कर ली गयी है. लेकिन एक रुपया भी लाभुक को नहीं मिला है. फिलहाल इस योजना में मस्टर रोल संख्या 25655 के माध्यम से दिनांक 15-12-24 से लेकर 28-12-24 तक पांच मजदूर का मस्टर रोल डाला गया है. यहां भी 12×5=60 (मानव दिवस) मजदूरों की मजदूरी शून्य डिलीट कर दिया गया है.

मेजरमेंट बुक (एमबी) बन जाने के बाद भी नहीं हुआ भुगतान

गोपाल महतो की बागवानी योजना में अभियंता द्वारा एमबी बुक में राशि चढा दी गयी है. एक लाख 53 हजार 206 रुपये का काम एमबी बुक में दिखाया गया है. जबकि अभी तक मजदूरी मद में 50 हजार 694 रुपये व मेटेरियल मद में 12 हजार 700 रुपये ही भुगतान हुआ है. सवाल उठ रहे हैं कि एमबी बुक भरा होने के बाद भी मजदूरी भुगतान क्यों नहीं हुआ. इसी तरह अर्चना कुमारी के बागवानी योजना में भी 1 लाख 65 हजार 229 रुपये एमबी बुक में दर्ज है. जबकि 83 हजार 770 रुपये का ही भुगतान हुआ है.

आखिर कौन देगा मजदूरी

मनरेगा में मजदूरों को देर से मजदूरी भुगतान का कोई प्रावधान नहीं है. अब ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि तिलैया पंचायत में मजदूरों के मास्टर रोल शून्य कर देने से अब मजदूरों को मजदूरी कौन भुगतान कौन करेगा. मजदूरों और ग्रामीणों ने बताया कि बिचौलिए लेबर कार्ड, पंचायत सेवक व रोजगार सेवक के लाॅगइन पासवर्ड अपने पास रखते हैं. बिचौलिए ही लाभुकों से कमीशन लेते हैं और बांटते है. तीन प्रतिशत कमीशन मांग रहे थे. नहीं देने के कारण ही मस्टर रोल शून्य कर दिया है.

क्या कहते मजदूर व ग्रामीण

गोपाल महतो के बागवानी योजना में काम किया था. तीन प्रतिशत कमीशन नहीं दे पाने के कारण बिचौलियों ने अधिकारियों से सांठगांठ कर मास्टर रोल को शून्य करवा दिया.

प्रवीण कुमार महतो,

मनरेगा मजदूरअर्चना देवी के बागवानी योजना में 12 दिन काम किया हूं. लेकिन मजदूरी नहीं मिल रही है. मजदूरी लेने के लिए रोज, रोज पंचायत सचिवालय का चक्कर लगा रहा हूं.

सुखदेव दास,

मनरेगा मजदूरछह माह पूर्व ही गाय, बैल बेचकर कूप खुदाई कर चौड़ाई का कार्य पूरा कर दिया हूं. रोजगार सेवक ने मेटेरियल का 83 हजार 935 रुपये अपने पास रख लिया है. मांगने पर नहीं दे रहा है.

हुबलाल महतो

, लाभुक

पूरे पंचायत में बिचौलिए हावी हैं. बिना कमीशन दिये तिलैया पंचायत कोई काम नहीं हो रहा है. कमीशन लेनदेन के कारण ही मस्टर रोड डिलीट (शून्य) किया गया है.

लालू रजवार,

ग्रामीण

क्या कहते हैं अधिकारी

इस संबंध में बीपीओ जीतेंद्र कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं है. मास्टर रोल शून्य होने की जानकारी लेने के बाद बताउंगा. वहीं पंचायत सेवक रामनरेश महतो ने कहा कि एमबी बुक में भुगतान की राशि नहीं चढ़ने के कारण मास्टर रोल शून्य किया गया है. रोजगार सेवक परमेश्वर महतो ने अपने ऊपर लगे आरोप को गलत बताया. कहा कि मंईयां सम्मान योजना के काम में व्यस्त रहने के कारण मस्टर रोल शून्य हुआ. फिर से मस्टर रोल डालकर मजदूरों पेमेंट किया जायेगा. वहीं मुखिया के बाहर रहने के कारण उनका पक्ष नहीं मिल पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version