संतोष दास अपहरण मामला में मोबाइल ने खोला राज

बरवाअड्डा था अपराधियों का ठिकाना, जल्द पकड़े जायेंगे अपहरणकर्ता

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 12:21 AM

वरीय संवाददाता, धनबाद,

धनबाद थाना क्षेत्र के बरटांड़ दास टोला निवासी संतोष कुमार दास के अपहरण मामले में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. पुलिस का दावा है कि अपहर्ताओं की पहचान हो चुकी है, उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. अपहर्ताओं ने पहले भी झरिया के एक व्यक्ति का अपहरण किया था. उनकी गिरफ्तारी के लिए टेक्निकल सेल का सहारा लिया जा रहा है. संतोष दास को बरामदगी के दौरान साहेबगंज रोड के पास जिस स्थान से पुलिस ने अपराधियों का मोबाइल फोन बरामद किया, उसमें पूरा कॉल डिटेल और चैट है. पुलिस उक्त मोबाइल के जरिये अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. सूत्रों के अनुसार अपहर्ता बरवाअड्डा में अपना ठिकाना बनाये हुए थे. यहीं से अपहरण की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस के अनुसार इस गिरोह में एक दर्जन से ज्यादा सक्रिय सदस्य है.

झरिया के एक व्यक्ति का किया था अपहरण :

पुलिस को पता चला कि है फरवरी माह में झरिया के्र एक व्यक्ति का भी अपहरण हुआ था. उसे जमीन दिखाने के बहाने बरवाअड्डा बुलाया गया था. इसके बाद गिरोह के सदस्यों ने उसका अपहरण कर लिया था.

ट्रेन में मोबाइल चुराने के आरोपी दोनों कोच अटेंडेंट गये जेल :

गंगा सतलज एक्सप्रेस से यात्रियों का मोबाइल चुराने के आरोपी दोनों कोच अटेंडेंट चिरकुंडा निवासी कन्हैया कुमार साव और विकास कुमार पासवान को जेल भेज दिया गया है. साथ ही कोच में ऐसी घटना दुबारा न हो इसके लिए रेलवे के अधिकारियों ने संवेदक को निर्देश दिया है. गौरतलब है कि दोनों कोच अटेंडेंट ने एच वन के सी-9 बर्थ में सफर कर रहे धनबाद के सीनियर डीइएन प्रवीण आलोक और ए-3 में यात्रा कर रहे यात्री मो शहजाद का मोबाइल चुरा लिया था. आरपीएफ ने ट्रेन के एसी कोच से तीन मोबाइल बरामद किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version