ब्लॉक दो में मॉकड्रिल, आनन-फानन में पहुंची रेस्क्यू टीम

मॉकड्रिल को ले अफरातफरी

By Prabhat Khabar Print | June 26, 2024 6:14 PM

बाघमारा.

एकीकृत ब्लॉक दो ओसीपी के अंतर्गत चलने वाले हाइवॉल पैच में सी 11 के ड्राइवेज से अनचाहा मात्रा में अचानक पानी आने की सूचना संबंधित सेक्शन अधिकारी अमित कुमार सिंह द्वारा सुरक्षा पदाधिकारी को देकर मॉकड्रिल किया गया. परियोजना पदाधिकारी द्वारा उच्च पदस्थ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गयी, जिसमें क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी समेत सभी इमरजेंसी ऑर्गेनाइजेशन के सदस्य, बगल की खदान के मैनेजर एवं सुरक्षा पदाधिकारी, माइंस रेस्क्यू रूम मधुबन की पूरी टीम, यूनिट के अधिकारी, सुरक्षा समिति के सभी सदस्य, बाघमारा थाना से एएसआइ जनेश्वर राम एवं सीआइएसएफ के अधिकारी राजेश्वर कुमार पूरी टीम के साथ आधे घंटे के अंदर पहुंचे. पीओ केके सिंह ने उपस्थित सभी अधिकारियों को मॉकड्रिल के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया. कहा कि इमरजेंसी ऑर्गेनाइजेशन के अधिकारी समय पर पहुंचने से पता चलता है कि है कि सभी लोग कार्य के प्रति जागरूक और सजग हैं. मौके पर मैनेजर केके दत्ता, सेफ्टी ऑफिसर सुरेश प्रजापति, एसओ बी बंद्योपाध्याय, आइडी सिंह, एमके चौरसिया, आलोक कुमार, अमित कुमार महतो, आलोक कुमार आलोक, मुकेश कुमार, अशोक कुमार शर्मा, कमल चौधरी सुरक्षा समिति के कुलदीप प्रसाद महतो, आरएन ठाकुर, काली साव, कृष्णा राउत, रघुनाथ बराइक, दिलीप नोनिया आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version