11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खदान हादसों से निबटने के लिए रामकनाली कोलियरी में मॉकड्रिल

रामकनाली कोलियरी में मॉकड्रिल

कतरास. बीसीसीएल कतरास क्षेत्र की अंतर्गत रामकनाली कोलियरी के दो नंबर पिट में मॉकड्रिल किया गया. मॉकड्रिल पर बीसीसीएल अधिकारी, डीजीएमस, रेस्क्यू टीम, धनसार, मधुबन रेस्क्यू टीम, सीआइएसएफ, यूनियन प्रतिनिधि, रामकनाली पुलिस शामिल हुए. महाप्रबंधक जेएस महापात्रा ने बताया कि कोलियरी में कार्यरत कर्मियों की जानमाल की सुरक्षा करना बीसीसीएल प्रबंधन की जिम्मेवारी है. अचानक दुर्घटना होने पर कैसे निबटा जाए, इसके लिए समय-समय पर मॉकड्रिल किया जाता है. मॉकड्रिल एक प्रकार का प्रशिक्षण है. डीजीएमएस के निदेशक अनिल दास ने बताया कि कोयला खदानों में अचानक पानी भर जाए या कोई दुर्घटना हो जाए तो कर्मचारी कितना तत्पर है, यह मॉकड्रिल के माध्यम से देखा जाता है. मौके पर डीजीएमएस के निदेशक अनिल दास, उपनिदेशक जावेद आलम, माइंस रेस्क्यू टीम धनसार के अशोक राम, राजेश कुमार, महाप्रबंधक जेएस महापात्रा, अपर महाप्रबंधक यूके सिंह, परियोजना पदाधिकारी सत्येंद्र सिंह, प्रबंधक संजय सिंह, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक रामानुज प्रसाद, कार्मिक प्रबंधक राणा एसके सिंह, सहायक प्रबंधक कार्मिक विवेक खरियार, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी नीतीश कुमार, डॉ अमरेश कुमार, सीआइएसएफ के सब-इंस्पेक्टर प्रेम कुमार शर्मा, नागदेव यादव क्षेत्रीय सलाहकार समिति के छोटू सिंह, हरेंद्र सिंह, उमेश शर्मा आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें