डुमरा रीजनल अस्पताल में जल्द शुरू होगा अत्याधुनिक तरीके से इलाज

डुमरा अस्ताल का होगा पुनरोद्धार

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 1:54 AM

बीसीसीएल के पांच एरिया की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बरोरा क्षेत्र के डुमरा रीजनल अस्पताल अब रेफरल अस्पताल नहीं कहलायेगा. अस्पताल के दिन बहुरने वाले हैं. दो करोड़ रुपये खर्च कर अस्पताल को पूरी तरह डिजिटल बनाया जा रहा है. जल्द ही मरीजों का इलाज अत्याधुनिक तरीके से शुरू कर दिया जायेगा. प्रबंधन के साथ- साथ क्षेत्रीय सलाहकार एवं वेलफेयर समिति मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए गंभीर है. अस्पताल को नये कलेवर में लाने का काम शुरू कर दिया गया है. अत्याधुनिक मशीनें मंगायी जा रही है. डॉक्टरों की कमी को भी पूरा किया जा रहा है. गायनेकोलॉजिस्ट नहीं रहने से बीस साल से अस्पताल में एक भी बच्चे का जन्म नहीं हुआ है. सीएमओ डॉ बीके राम की मानें तो जल्द ही इएनटी, शिशु रोग, ऑर्थोपेडिक, गायनेकोलॉजिस्ट सहित अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति होगी.

आइसीयू की व्यवस्था कराने का दबाव

श्रमिक प्रतिनिधियों द्वारा अस्पताल में ही आइसीयू की व्यवस्था कराने का दबाव बनाया जा रहा है. सीएमओ ने कहा कि मरीजों के लिए इएनटी का मशीन आ गयी है. आई. एक्सरे, हेल्थ केयरिंग सहित अन्य अत्याधुनिक मशीन के लिए मुख्यालय में प्रपोजल भेजा गया है. मशीनों के अस्पताल में आते ही समय पर मरीजों की कई बीमारियों की जांच आसानी से की जा सकती है. मरीजों को बेहतर सुविधा देने का प्रयास : जीएम जीएम पीयूष किशोर ने कहा कि मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का प्रयास जारी है. जिन उपक्रमों की कमी है, उन्हें मंगाया जा रहा है. आने वाले समय में रीजनल अस्पताल पूरी तरह अत्याधुनिक होगा. ओपीडी को भी बेहतर किया जा रहा है. चिकित्सा कर्मियों एवं एंबुलेंस की कमी क दूर कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version