फातिहा के साथ इमामबाड़ों में खड़े किये गये मोहम्मदिया निशान

मुहर्रम की सातवीं पर या अली-या हुसैन... के नारे से पूरा इलाका गूंजा

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 12:43 AM

मुहर्रम की सातवीं पर या अली-या हुसैन… के नारे से पूरा इलाका गूंजा कोयलांचल में रविवार को मुहर्रम की सातवीं पर कर्बला व इमामबाडों में फातिहा के साथ मोहम्मदिया निशान खड़े किये गये. इस दौरान मोहम्मदिया डंकों की आवाज और या अली-या हुसैन के नारे से पूरा इलाका गूंजता रहा. कतरास एवं आसपास के क्षेत्र के शनिवार की रात इमामबाड़ा में माटी रखने के साथ ही चार दिवसीय मुहर्रम शुरू हो गया. मस्जिद में इबादत के बाद मिट्टी रखी गयी. इमाम ने मस्जिद एवं इमामबाड़ा में इबादत की. इधर, मोहर्रम को लेकर शहर के मस्जिदों एवं इमामबाड़ों को सजाया जा रहा है. मस्जिद के आसपास आकर्षक विद्युत एवं प्रकाश व्यवस्था की गयी है. इधर, कतरास थानेदार असित कुमार सिंह लगातार शहर के अलग-अलग अखाड़ा कमेटी के संपर्क कर शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम मनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि शांति भंग करने वालों को बक्सा नहीं जायेगा. लोयाबाद. मुहर्रम की सातवीं पर लोयाबाद पांच, सात, आठ व छह नंबर, मदनाडीह कनकनी, बांसजोडा, लोयाबाद कोक प्लांट, लोयाबाद पावर हाउस तथा निचितपुर आदि जगहों के इमामबाड़ों में अकीदत के साथ लोगों ने निशान खड़े किये. इससे पहले फातिहा खानी हुई. फातिहा के बाद पूरा इलाका या अली या अली या हुसैन या हुसैन के नारे से गूंज उठा. पैक बांध कर करबला मैदान पहुंचे पैकर : बलियापुर. मुहर्रम कमेटी की ओर से ब्राह्मणडीहा के हुचुकटांड़ टोला के दरगाह में रविवार को कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ईदू अंसारी के नेतृत्व में मुहर्रम की सप्तमी पर एक दर्जन पैकरों को पैक बांधे गये. पैकर करबला मैदान पहुंचे. इसके बाद विभिन्न इलाकों के सात दरगाहों में तीन दिनों तक हाजरी देंगे. मौके पर मो मोहसीम अंसारी, समसुद्दीन अंसारी, ग्यासुद्दीन अंसारी, मोबीन अंसारी, उस्मान अंसारी, अक्तर अंसारी, मो तस्लीम अंसारी, मो सलीम अंसारी, मो अलीम अंसारी, मुबारक अंसारी, अयूब अंसारी, आरिफ अंसारी, सोहेल अंसारी आदि थे. जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के 24 अखाड़ोंं में उर्दू माह की सप्तमी पर रविवार को मुहर्रम का निसान व झंडा खड़ा किया गया. भागा, नोनिकडीह, जामाडोबा, जीतपुर, डिगवाडीह, बरारी आदि मुहल्लों के अखाड़ों में झंड़ा खड़ा किये गये. इधर, जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा ने लोगों से शांति से पर्व मनाने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version