dhanbadnews: एसएनएमएमसीएच में छह शवों की क्षमता वाले मर्चुरी की होगी खरीदारी

आचार संहिता समाप्त होने के बाद एसएनएमएमसीएच प्रबंधन अब आवश्यक उपकरणों की खरीदारी में जुट गया है. इसके लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा टेंडर निकाला गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 12:34 AM

धनबाद.

आचार संहिता समाप्त होने के बाद एसएनएमएमसीएच प्रबंधन अब आवश्यक उपकरणों की खरीदारी में जुट गया है. इसके लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा टेंडर निकाला गया है. वर्तमान में एसएनएमएमसीएच में शवों को रखने के लिए मर्चुरी की कमी है. ऐसे में छह शवों को रखने की क्षमता वाले मर्चुरी की खरीदारी के लिए टेंडर निकाला गया है. इसके अलावा स्टेरेलाइजर होरिजेंटल सिलेंडरिकल मशीन व होरिजेंटल रेक्ट्राइगुलर ऑटोक्लेव की खरीदारी के लिए टेंडर आमंत्रित किया गया है. स्टेरेलाइजर होरिजेंटल सिलेंडरिकल मशीन एक प्रकार का स्टेरेलाइजर है, जो चिकित्सा उपकरणों और अन्य सामग्रियों को स्टेराइज करने के लिए उपयोग किया जाता है. वही होरिजेंटल रेक्ट्राइगुलर ऑटोक्लेव एक प्रकार का ऑटोक्लेव है, जो चिकित्सा उपकरणों, लैबोरेटरी उपकरणों और अन्य सामग्रियों को स्टेरलाइज करने के लिए उपयोग किया जाता है. इसके अलावा 12 चैनल इसीजी मशीन की खरीदारी व अस्पताल परिसर में लगे अग्निशमन यंत्रों की रीफिलिंग के लिए भी टेंडर निकाला गया है.

एसएनएमएमसीएच में भर्ती मरीजों को अबतक नहीं मिला कंबल

एसएनएमएमसीएच में भर्ती मरीजों को अबतक कंबल नहीं मिल पाया है. इमरजेंसी से लेकर अस्पताल के विभिन्न विभागों के वार्ड में मरीज ठंड में परेशान हैं. कुछ मरीज अपने घर से कंबल लाकर काम चला रहे हैं. वहीं दूर दराज के मरीज ठंड में भी बिना कंबल के रात गुजारने को विवश हैं. अस्पताल प्रबंधन भी उदासीन रवैया अपनाए हुए है. विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों को बेड पर चादर तक मुहैया नहीं कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version