आइआइटी आइएसएम में 100 से अधिक छात्रों को मिला पीपीओ
प्री प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) को लेकर आइआइटी आइएसएम में एकेडमिक सत्र 2024-25 सत्र की बेहतर शुरुआत हुई है. 25 अगस्त तक संस्थान के 101 विद्यार्थियों को पीपीओ दिया गया है.
वरीय संवाददाता, धनबाद.
प्री प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) को लेकर आइआइटी आइएसएम में एकेडमिक सत्र 2024-25 सत्र की बेहतर शुरुआत हुई है. 25 अगस्त तक संस्थान के छात्रों को मिलने वाले पीपीओ का आंकड़ा 100 से अधिक पहुंच गया है. संस्थान के 101 विद्यार्थियों को पीपीओ दिया गया है. पिछले एक सप्ताह के दौरान सात कंपनियों ने 21 छात्रों को पीपीओ ऑफर किया है. इनमें जेप्टो ने छह, एडोब ने एक, डीई शॉ ने दो, सैमसंग ने तीन, एटालसिशन ने तीन, स्टैंडर्ड एंड चार्टड बैंक ने पांच और बारक्ले ने एक छात्र को पीपीओ दिया है. अब तक वालमार्ट ने सबसे अधिक 15 और माइक्रोसॉफ्ट ने 13 छात्रों को पीपीओ ऑफर किया है. इसके साथ ही रीमो टेक जापान ने एक, अरिस्ता नेटवर्क ने दो, उबर ने दो, सिस्को ने तीन, ओरेकल ने आठ, गोल्डमैन सैचे ने आठ, सेल्सफोर्स ने 12, जगुआर लैंड रोवर ने नौ, रीमो टेक जापान ने पहले भी एक छात्र को पीपीओ दिया था. जबकि सर्विसनाउ ने चार और अमेजॉन ने तीन छात्रों को पीपीओ दिया है. बता दें कि प्री प्लेसमेंट ऑफर कंपनियों द्वारा उन छात्रों को दिया जाता है, जो इंटर्नशिप के दौरान उनके यहां बेहतर प्रदर्शन करते हैं. कंपनियां संस्थान में कैंपस सीजन शुरू होने से पहले यह ऑफर देती हैं. गत वर्ष (2023-24) के दौरान संस्थान के 184 छात्रों को पीपीओ मिला था. कंपनियों द्वारा नवंबर तक छात्रों को पीपीओ दिया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है