पतराकुल्ही के कुछ इलाकों में नहीं लौटी बिजली, 20 से अधिक पोल क्षतिग्रस्त
शाम तक चलता रहा क्षतिग्रस्त बिजली के पोल और तारों को दुरुस्त करने का काम
संवाददाता धनबाद,
जिले में गुरुवार की रात तेज आंधी और बारिश के कारण ठप हुई बिजली व्यवस्था शुक्रवार की शाम तक पूरी तरह सामान्य नहीं हो पायी है. हालांकि शहर के अधिकांश इलाकों में बिजली लौट गयी है. बताया जाता है कि गुरुवार को कुछ इलाकों में देर रात तक बिजली तो लौटी गयी थी, लेकिन अधिकांश इलाके अंधकार में ही डूबे रहे. शुक्रवार की सुबह से बिजली विभाग की पूरी टीम खराबी को खोजने और उसे दुरुस्त करने में जुटी रही. गुरुवार की रात आयी आंधी के कारण शहर के कई इलाकों बिजली के तार पर पेड़ की डालियां गिर गयी थी. वहीं 20 से अधिक पोल भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. पतराकुल्ही से जीएन कॉलेज जाने वाले रास्ते में 20 पोल गिर गये. इस कारण इस इलाके में बिजली आपूर्ति प्रभावित है.शनिवार को शुरू होगा पोल लगाने का काम :
बिजली विभाग की ओर से क्षतिग्रस्त पुल का आकलन शुक्रवार को किया गया है. नये पोल लगाने के लिए विभाग की ओर से व्यवस्था की जा रही है. ऐसे में शनिवार से पोल लगाने का काम शुरू होगा. काम पूरा होने के बाद ही इलाके में बिजली लौट पायेगी.डीवीसी का एक सर्किट अभी भी ब्रेकडाउन :
गुरुवार को डीवीसी के सर्किट में आयी खराबी को शुक्रवार की शाम तक दूर नहीं किया गया है. इसी गणेशपुर सर्किट से मनईटांड़ सबस्टेशन को पावर मिलता है. सर्किट फेल होने के कारण दूसरे सर्किट से पावर लेकर इलाके में सप्लाई की जा रही है.हीरापुर, धैया व पीएमसीएच सब स्टेशन क्षेत्र में शाम में लौटी बिजली :
गुरुवार की देर रात बिजली को रीस्टोर करने का काम शुरू हुआ. बारी-बारी से इलाकों की खराबी को दूर कर बिजली आपूर्ति शुरू की गयी. हीरापुर, धैया व पीएमसीएच सब स्टेशन के अधिकांश क्षेत्रों में बिजली लौट आयी है. हालांकि अभी भी कुछ इलाकों में फ्यूज कॉल और छोटी खराबियों के कारण बिजली गुल है. सूचना मिलने पर बिजली विभाग की टीम खराबी दूर करने में जुटी हुई है.तीन जल मीनारों ने नहीं हुई जलापूर्ति :
पेयजल व स्वच्छता विभाग की ओर से शुक्रवार को शहर के तीन जलमीनारों से जलापूर्ति नहीं की गयी. इस कारण शहर के एक बड़े हिस्सा के लोग परेशान रहे. मनईटांड, धनसार व मटकुरिया जल मीनार से जलापूर्ति नहीं हुई. इस कारण बैंकमोड़, विकास नगर, धनसार, जोड़ाफाटक, मनईटांड व अन्य आसपास के इलाका के लोगों को पानी नहीं मिला.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है