11 दिन में 40 से अधिक ट्रांसफाॅर्मर जले

भीषण गर्मी में लोड बढ़ने से आ रही समस्या

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 1:43 AM

संवाददाता, धनबाद.

धनबाद सर्किल के चार डिवीजन क्षेत्रों में 11 दिनों में 40 ट्रांसफॉर्मर खराब हो चुके है. इन्हें बदला गया है. लोड बढ़ने से हर दिन तीन से चार ट्रांसफाॅर्मर खराब हो रहे हैं. टीआरडब्ल्यू के कर्मचारी इन ट्रांसफॉर्मरों की मरम्मत में जुटे हैं. बुधवार को गोविंदपुर के जंगलपुर में 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया. लोग निजी वाहन से ट्रांसफॉर्मर लेकर टीआरडब्ल्यू पहुंचे थे. लेकिन यहां प्रक्रिया पूरी करने को लेकर ट्रांसफॉर्मर लेकर वाहन घंटों बाहर खड़ा रहा. बाद में ग्रामीण पहुंचे और बिजली विभाग के कर्मचारी के आने के बाद ट्रांसफॉर्मर देने की प्रक्रिया शुरू की गयी.

लोगों को हो रही परेशानी :

गर्मी में लोड बढ़ने के कारण ट्रांसफॉर्मर जल रहे हैं. ट्रांसफॉर्मरों की संख्या बढ़ाने के बाद ही ट्रांसफॉर्मर जलने का सिलसिला कम होगा. सालों से ट्रांसफॉर्मर लगे हुए हैं लेकिन उसके लोड का आकलन कर विभाग की ओर से सिस्टम को अपडेट नहीं किया जा रहा है. इसका खामियाजा उपभोक्ता भुगत रहे हैं.

शेड के नीचे काम कर रहे टीआरडब्ल्यू के कर्मी, यहां पंखा तक नहीं लगा :

टीआरडब्ल्यू के कर्मचारियों पर विभाग का ध्यान नहीं है. ट्रांसफॉर्मर की रिपेयरिंग करने वाले कर्मचारी भीषण गर्मी में काम कर रहे हैं. सभी बाहर शेड के नीचे में काम करते हैं लेकिन उन्हें राहत देने के लिए यहां एक पंखा तक नहीं लगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version