दूसरे दिन भी पानी को तरसा शहर, आज हो सकती है सप्लाई
धनबाद : शहर की चार लाख से अधिक की आबादी को दूसरे दिन शनिवार को भी पानी नहीं मिला. शाम तक पाइप की मरम्मत का काम जारी था. पानी नहीं मिलने के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. एक और जहां लॉकडाउन के कारण लोगों को घर से नहीं निकलने की सलाह दी जा रही […]
धनबाद : शहर की चार लाख से अधिक की आबादी को दूसरे दिन शनिवार को भी पानी नहीं मिला. शाम तक पाइप की मरम्मत का काम जारी था. पानी नहीं मिलने के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. एक और जहां लॉकडाउन के कारण लोगों को घर से नहीं निकलने की सलाह दी जा रही है, वहीं पानी नहीं मिलने के कारण लोगों को मजबूरन घरों से निकलना पड़ा. किसी ने चापाकल से तो किसी ने किसी ने पड़ोसियों से पानी मांग कर काम चलाया.नौ अप्रैल की शाम को क्षतिग्रस्त हुई थी पाइप निरसा के महताडीह बस्ती के समीप पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की मेन राइजिंग पाइप क्षतिग्रस्त हो गयी थी. क्षतिग्रस्त होने के बाद मैथन डैम से भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी पहुंचना बंद हो गया था. इसका खमियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ा. पूरे शहर में पानी की सप्लाई नहीं हो सकी. लोग सुबह से पानी आने का इंतजार करते रहे, लेकिन पानी नहीं आया.
यहां तक कि जलापूर्ति बंद होने पर नगर निगम की ओर से किसी भी मोहल्ले में पानी का टैंकर नहीं भिजवाया, ताकि लोगों को थोड़ी राहत मिल सके. लोग पानी के लिए इधर-उधर भटकते रहे.आस-पड़ोस के घरों से पानी मांगापानी की सप्लाई नहीं आने पर दिन भर लोग पानी के जुगाड़ करते दिखे. शाम को भी लोग पानी आने का इंतजार करते रहे. लोगों ने सप्लाई पानी कब तक शुरू होगी, इसकी जानकारी के लिए पेयजल विभाग के कॉल सेंटर पर फोन किया तो पता चला कि आज भी सप्लाई नहीं हो पायेगी.इन जलमीनारों से होती है सप्लाईशहर की चार लाख की आबादी को पानी देने के लिए 19 जलमीनर बनाये गये हैं. जलापूर्ति बाधित होने के कारण बरमसिया, मनईटांड़, पुराना बाजार, मटकुरिया, धोवाटांड़, धनसार, गांधीनगर, पीएमसीएच, हिल कॉलोनी, गोल्फ ग्राउंड, चीरागोड़ा, पॉलिटेक्निक, स्टील गेट, मेमको, वासेपुर, पुलिस लाइन, हीरापुर समेत अन्य जगह बिना पानी के रह गये. आज से हो सकती है सप्लाईपेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता हरेंद्र मिश्रा ने बताया कि शनिवार की रात तक पाइप मरम्मत का काम पूरा कर लिया जायेगा. रविवार से शहर में सप्लाई होगी.