14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

dhanbadnews: छह माह में डाक विभाग ने एक लाख से अधिक वोटर कार्ड बांटे

विधानसभा चुनाव को लेकर जिला समेत पूरे राज्य में तैयारी तेज हो गई है. सभी विभागों का काम तेज हो गया है. इसी क्रम में पोस्टल विभाग ने भी धनबाद व बोकारो में छह माह में एक लाख से अधिक वोटर कार्डों का वितरण किया है.

धनबाद.

विधानसभा चुनाव को लेकर जिला समेत पूरे राज्य में तैयारी तेज हो गई है. सभी विभागों का काम तेज हो गया है. इसी क्रम में पोस्टल विभाग ने भी धनबाद व बोकारो में छह माह में एक लाख से अधिक वोटर कार्डों का वितरण किया है. इस प्रक्रिया में ””इलेक्ट्रॉनिक फोटो पहचान पत्र”” (ईपीआईसी) कार्ड को प्राथमिकता दी जा रही है. ताकि लोगों को मतदाता पहचान पत्र जल्द मिल सके. धनबाद में विभाग की ओर से मई से सितंबर तक लगभग 125761 व बोकारो में 63021 एपिक कार्ड डिलीवर किये गये हैं. इसमें धनबाद में सबसे अधिक मई में 52845 कार्ड की डिलीवरी की गयी है. जून में 10941, जुलाई में 50,417, अगस्त में 8858 व सितंबर में 2700 से अधिक वोटर कार्ड की डिलीवर की गयी है. वहीं बोकारो में सबसे अधिक 34887 वोटर कार्ड की डिलीवरी मई में की गयी. जून में शून्य, जुलाई में 20477, अगस्त में 4915 व सितंबर में 2742 एपिक कार्ड की डिलीवर की गयी है.

एपिक कार्ड की डिलीवर प्राथमिकता : उप डाक अधीक्षक

धनबाद पोस्टल विभाग के उप डाक अधीक्षक कमलेश राम ने बताया कि इस प्रयास का उद्देश्य मतदान की प्रक्रिया को सरल व बनाना है. इस सेवा से स्थानीय नागरिकों में उत्साह देखने को मिल रहा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी व डीसी माधवी मिश्र ने भी एपिक कार्ड को प्राथमिकता से डिलीवरी करने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें