DHANBAD NEWS : छह में पांच विस क्षेत्रों में पुरुषों से अधिक महिलाओं ने किया मतदान
लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सजग दिखी आधी आबादी
धनबाद जिले में हुए विधानसभा चुनाव में 64.81 प्रतिशत मतदान हुआ है. इस बार के चुनाव में लोकतंत्र को मजबूत बनाने में आधी आबादी अधिक सजग दिख. आंकड़ों की बात करें, तो 63.90 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं व 65.79 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोटिंग की. पुरुषों के मुकाबले 1.89 अधिक महिलाओं ने वोटिंग की. छह विस क्षेत्र में से पांच में महिला मतदाताओं ने अधिक मतदान किया. वहीं अन्य का वोटिंग प्रतिशत 46.15 प्रतिशत रहा है.
किस विधानसभा में क्या रही स्थिति
सिंदरी विधानसभा :
यहां तीन लाख 64 हजार 662 है. इसमें पुरुष मतदाता एक लाख 86 हजार 824 और महिला मतदाता एक लाख 77 हजार 828 हैं. 10 अन्य है.. दो लाख 62 हजार 871 मतदाताओं ने मतदान किया है. एक लाख 33 हजार 693 पुरुष मतदाता और एक 29 हजार 177 महिला मतदाताओं ने वोट डाला. वोटिंग करने वालों में 71.56 प्रतिशत पुरुष रहे है. वहीं महिला मतदाताओं का वोटिंग प्रतिशत 72.64 प्रतिशत रहा है, जो पुरुष मतदाताओं से 1.08 प्रतिशत अधिक है.निरसा विधानसभा :
यहां तीन लाख 31 हजार 939 मतदाताओं है, इसमें से दो लाख 38 हजार 674 ने वोट डाला. वोटिंग प्रतिशत 71.90 रहा है. पुरुष मतदाताओं की बात करें तो एक लाख 68 हजार 63 है इसमें से एक लाख 19 हजार 672 मतदाताओं ने मतदान किया है, जिसका वोटिंग प्रतिशत 71.21 प्रतिशत है. महिला मतदाताओं की बात करें तो एक लाख 63 हजार 870 मतदाता हैं. इसमें से एक लाख 18 हजार 999 ने मतदान किया है, वोटिंग प्रतिशत 72.62 प्रतिशत है. पुरुष के मुकाबले महिला मतदान का प्रतिशत 1.41 प्रतिशत अधिक है.झरिया विधानसभा :
यहां तीन लाख दो हजार 673 मतदाता है. इसमें से एक लाख 69 हजार 616 मतदाताओं ने मतदान किया है. वोटिंग प्रतिशत 56.04 प्रतिशत रही है. पुरुष मतदाताओं की बात करें तो एक लाख 60 हजार 37 है. इसमें से 87 हजार 808 मतदान किया है. इसका वोटिंग प्रतिशत 54.87 प्रतिशत है. वहीं महिला मतदाताओं की बात करें तो एक लाख 42 हजार 620 मतदाता है. इसमें से 81 हजार 793 ने मतदान किया है. वोटिंग प्रतिशत 57.35 प्रतिशत रही है. जो पुरुष मतदाता से 2.48 प्रतिशत अधिक है. वहीं अन्य की बात करें तो 16 में से 15 ने मतदान किया है. वोटिंग प्रतिशत 93.75 प्रतिशत रही है.टुंडी विधानसभा :
कुल मतदाताओं की संख्या तीन लाख 19 हजार 441 है. इसमें से दो लाख 29 हजार 989 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. वोटिंग प्रतिशत 72 प्रतिशत रही है. पुरुष मतदाताओं की बात करें तो एक लाख 62 हजार 892 में से एक लाख 13 हजार 258 ने मतदान किया है, वोटिंग प्रतिशत 69.53 प्रतिशत रही है. महिला मतदाताओं की बात करें तो एक लाख 56 हजार 547 मतदाताओं में से एक लाख 16 हजार 730 मतदाताओं ने मतदान किया है. वोटिंग प्रतिशत 74.57 प्रतिशत रही है. पुरुष के मुकाबले महिला मतदाता का वोटिंग प्रतिशत 5.04 प्रतिशत अधिक रही है. अन्य की बात करें तो दो से एक ने मतदान किया है.बाघमारा विधानसभा :
यहां दो लाख 95 हजार 391 मतदाता हैं. इसमें से एक लाख 98 हजार 142 मतदाताओं ने मतदान किया है. वोटिंग प्रतिशत 67.08 प्रतिशत है. पुरुष मतदाताओं की बात करें तो एक लाख 53 हजार 122 मतदाताओं में से एक लाख एक हजार 265 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इसका वोटिंग प्रतिशत 66.13 रहा है. महिला मतदाताओं की बात करें तो एक लाख 42 हजार 268 मतदाताओं में से 96 हजार 877 मतदाताओं ने मतदान किया है, वोटिंग प्रतिशत 68.09 प्रतिशत रहा है.धनबाद विधानसभा :
चार लाख 67 हजार 636 मतदाताओं में से दो लाख 49 हजार 971 मतदाताओं ने मतदान किया है, वोटिंग प्रतिशत 53.45 प्रतिशत रहा है. पुरुष मतदाताओं की बात करें, तो दो लाख 43 हजार 645 है इसमें से एक लाख 30 हजार 946 मतदाताओं ने मतदान किया है. इसका वोटिंग प्रतिशत 53.14 प्रतिशत है. महिला मतदाताओं की बात करें, तो दो लाख 23 हजार 974 मतदाताओं में से एक लाख 19 हजार 21 ने मतदान किया है. वोटिंग प्रतिशत 53.14 प्रतिशत रहा. महिला मतदाताओं के मुकाबले पुरुष मतदाताओं का वोटिंग प्रतिशत 0.6 प्रतिशत अधिक है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है