30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

dhanbad new : अधिकांश कॉलेजों ने यूजी में सीट बढ़ाने का दिया प्रस्ताव

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के अधीन अंगीभूत कॉलेजों में यूजी की सीटों में वृद्धि का प्रस्ताव है. इस प्रस्ताव पर गुरुवार को विवि एडमिशन सेल की बैठक में निर्णय लिया जायेगा.

वरीय संवाददाता, धनबाद.

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के अधीन अंगीभूत कॉलेजों में यूजी की सीटों में वृद्धि का प्रस्ताव है. इस प्रस्ताव पर गुरुवार को विवि एडमिशन सेल की बैठक में निर्णय लिया जायेगा. विवि ने सभी अंगीभूत कॉलेजों से यूजी कोर्स (सत्र 2024-28) में नामांकन में आयी गिरावट को देखते हुए सीट वृद्धि पर प्रस्ताव मांगा था. इसके बाद एसएसएलएनटी महिला कॉलेज और नये अंगीभूत कॉलेजों को छोड़ अन्य सभी अंगीभूत कॉलेजों ने यूजी में सीट बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है. पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज ने जिन विषयों की सीटें फूल हो गयी हैं, उनमें 60 प्रतिशत सीट बढ़ाने का आग्रह विवि से किया है. वहीं आरएसएम मोर कॉलेज ने अधिक मांग वाले हर विषय में सीटों की संख्या बढ़ाकर अधिकतम 320 करने का प्रस्ताव रखा है. अन्य कॉलेजों ने इसी तरह का आग्रह विवि प्रशासन से किया है.

शिक्षकों के अनुपात के अनुसार ही बढ़ेंगी सीटें :

विवि के अधिकारियों के अनुसार कॉलेजों से सीटों में वृद्धि के प्रस्ताव के साथ ही उन विषयों में शिक्षकों की कितनी संख्या है, यह भी बताने को कहा गया था. कॉलेजों में संबंधित विषयों में शिक्षकों के अनुपात को ध्यान में रखते हुए ही सीट बढ़ाने के प्रस्ताव पर विचार किया जायेगा.

पीजी और एलएलबी नामांकन पर भी होगा विचार :

गुरुवार को होने वाली एडमिशन सेल की बैठक में पीजी (सत्र 2024-26) और एलएलबी (सत्र 2024-27) में नामांकन प्रक्रिया शुरू करने पर विचार किया जायेगा. पीजी विभाग में बॉटनी और जूलॉजी में विभाग की सीटों, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज, आरएसपी कॉलेज और बीएस सिटी कॉलेज बोकारो में पीजी में नामांकन प्रक्रिया शुरू करने पर निर्णय लिया जायेगा. वहीं यूजी में अबतक हुए नामांकन की समीक्षा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें