– dhanbadnews: एसएनएमएमसीएच: आयुष्मान योजना के तहत अधिकतर मरीजों का होगा इलाज

रांची स्वास्थ्य मुख्यालय की टीम शुक्रवार को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंची. टीम ने यहां आयुष्मान योजना के तहत इलाज से होने वाले फायदों की जानकारी दी और इस योजना के तत अधिक से अधिक मरीजों के इलाज पर जोर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 1:04 AM

धनबाद.

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में आयुष्मान भारत योजना के तहत ज्यादा से जयादा मरीजों का इलाज होगा. मरीजों के विभिन्न तरह के ऑपरेशन आयुष्मान योजना के तहत किये जायेंगे. शुक्रवार को रांची स्वास्थ्य मुख्यालय से पहुंची आयुष्मान भारत की टीम ने एसएनएमएमसीएच में आयोजित कार्यशाला में इससे जुड़े फायदों की जानकारी दी. टीम में शामिल डॉ एके झा ने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत निबंधित मरीजों के इलाज के एवज में मेडिकल कॉलेज को राशि प्राप्त होगी. इसका इस्तेमाल अस्पताल की विभिन्न जरूरतों के लिए किया जा सकता है. इससे मरीजों को भी फायदा होगा. ऑपरेशन का खर्च समेत दवा के लिए मरीजों को पैसे खर्च नहीं करने होंगे. वहीं इससे होने वाली आय से मेडिकल कॉलेज प्रबंधन का रेवेन्यू भी बढ़ेगा. आयुष्मान भारत योजना की प्रक्रिया काफी सरल कर दी गयी है. इससे पूर्व अधीक्षक डॉ एसके चौरसिया ने टीम का स्वागत किया. मौके पर ऑर्थो विभाग के एचओडी डॉ डीपी भूषण, मेडिसिन के डॉ यूके ओझा, सर्जरी के एचओडी डॉ दिनेश कुमार गंडोरिया, गायनी की डॉ राजलक्ष्मी तुबिद, डॉ सुनील कुमार आदि मौजूद थे.

मांग के अनुसार खुद दवा खरीद सकेगा अस्पताल प्रबंधन :

डॉ एके झा ने बताया कि आयुष्मान से अर्जित राशि से स्थानीय स्तर पर विभाग द्वारा चयनित एजेंसी से मांग के अनुसार दवा की खरीदारी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन खुद कर सकेगा. इससे अस्पताल में दवा की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित हो पायेगी. दवा समाप्त होने पर मरीजों को परेशानी नहीं होगी. अस्पताल में नियमित दवा की आपूर्ति से मरीजों का विश्वास सरकारी चिकित्सा सेवा पर बढ़ेगा. इसके अलावा अन्य तरह के मेंटेनेंस कार्य भी अस्पताल प्रबंधन आयुष्मान से अर्जित राशि से कर सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version