पुत्र को जन्म देने के बाद प्रसूता की मौत, मातम

राजगंज के हरिजन टोला निवासी आशुदेव दास की 20 वर्षीया विवाहित पुत्री वर्षा पुत्र जन्म देने के कुछ देर बाद चल बसी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 1:05 AM

राजगंज.

राजगंज के हरिजन टोला निवासी आशुदेव दास की 20 वर्षीया विवाहित पुत्री वर्षा पुत्र जन्म देने के कुछ देर बाद चल बसी. बताया जाता है कि प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने शनिवार को कतरास के बाबा क्लिनिक में उसी भर्ती कराया था. रविवार की रात तीन बजे उसे सामान्य प्रसव हुआ. उसने एक स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया. लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गयी जबकि बच्चा स्वस्थ है. वर्षा ने बच्चे को स्तनपान भी कराया, लेकिन कुछ घंटे बाद उसकी तबीयत बिगड़ गयी. वहां मौजूद चिकित्सक ने जांच के बाद ऑक्सीजन लगाया. इसके बाद उसे बड़े अस्पताल ले जाने की सलाह दी. एंबुलेंस से दूसरा अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद मृतका के मायके व ससुराल में मातम पसर गया. घटना के बाद मृतका के पिता आशुदेव दास, मां मीरा देवी, सास गुड़िया देवी सहित परिजनों का बुरा हाल है. उसकी शादी पिछले साल दो मई को बोकारो के चास के घटियाली के हाकिम चंद्र दास के पुत्र बिनोद दास के साथ हुई थी. वर्षा का पति फिलहाल हैदराबाद में है. वह निजी कंपनी में काम करता है. उसे घटना की सूचना दी गयी है. विनोद दास हैदराबाद से घर के लिए रवाना हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version