मुनीडीह में सड़क दुर्घटना में मां की मौत, बेटा गंभीर

कार चालक ने सामने से बाइक को मारी टक्कर

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 1:48 AM

पुटकी.

पुटकी – मुनीडीह सड़क पर चंद्रवंशी चौक धोबनी के पास बुधवार सुबह करीब नौ बजे बाइक और ऑल्टो कार की टक्कर में बाइक सवार जटूडीह (मुनीडीह) कॉलोनी निवासी एक महिला की मौत हो गई. वहीं बाइक चला रहा उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज सेंट्रल अस्पताल धनबाद में चल रहा है. मृत महिला का नाम मुन्नी देवी (55) है. वहीं इस घटना में घायल उनका पुत्र महादेव मुर्मू (28), मुनीडीह प्रोजेक्ट में कार्यरत है.

घायलाें को अस्पताल पहुंचा कार चालक भागा :

जानकारी के अनुसार कार (जेएच 10 सीएच/9496) मुनीडीह की तरफ तेज रफ्तार से जा रही थी. वहीं मुनीडीह से पुटकी की ओर आ रही बाइक (जेएच 10 बीएच/9672) को कार ने चंद्रवंशी चौक के पास सीधी टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदर थी कि कार के आगे का दाहिना चक्का ब्लास्ट कर गया. वहीं बाइक पर सवार महिला मुन्नी देवी उछल कर दूर जा गिरी. जबकि बाइक चला रहे महादेव मुर्मू को कार कुछ दूर तक घसीटते हुए ले गयी. इस घटना में कार का एयरबैग खुल जाने से कार चालक अभिषेक कुमार को गंभीर चोट नहीं आयी है. घटना के बाद उसने वह दोनों मां- बेटे को स्थानीय युवक कैलाश चंद्रवंशी, राहुल कुमार आदि की मदद से ऑटो से पुटकी बाजार स्थित जीवन नर्सिंग होम ले गए. इसके बाद कार चालक फरार हो गया. यहां गंभीर स्थिति को देख चिकित्सकों ने दोनों को धनबाद रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान मुन्नी देवी की मौत सेंट्रल अस्पताल धनबाद में हो गई. वहीं महादेव मुर्मू के मुंह और पैर में गंभीर चोट लगी है. कार चालक भूली निवासी अभिषेक बीसीसीएल मुनीडीह हॉस्पिटल में कार्यरत है. हेलमेट पहने रहने के कारण महादेव की जांच बच गयी. इधर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार काफी तेज रफ्तार में थी. कार चालक मोबाइल चला रहा था. मुनीडीह ओपी प्रभारी संतोष महतो ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version