Dhanbad News : मजदूर के घर में घुसा तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप, सास की मौत, बहू गंभीर

केंदुआ भुइंया पट्टी में हुई घटना, घटना के बाद घायल चालक फरार

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 12:47 AM

केंदुआ.

करकेंद पानी टंकी की ओर से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो पिकअप (जेएच10बीटी/7960) सोमवार की रात अनियंत्रित होकर भुइंया पट्टी में सचिन भुइंया (दैनिक मजदूर) के घर में जा घुसा. घटना रात लगभग 9.45 बजे की है. इस घटना में एक महिला की मौत हो गयी. वहीं उसकी बहू व वाहन का चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना के बाद घायल चालक पिटाई के भय से फरार हो गया.

कैसे हुई घटना :

बोलेरो पिकअप जानी देवी (50) व क्रांति देवी (28) को टक्कर मारते हुए घर में घुस गया. दोनों महिलाएं सास बहु हैं. घर में रखे बर्तन,चावल,कपड़ा टीबी, चौकी समेत अन्य समान टूटकर व बर्बाद हो गये. घटना के समय सचिन अपने परिवार व बच्चो के साथ सोए हुए थे. अचानक तेज आवाज के बाद दीवार गिरने की आवाज सुनकर जान बचाने के लिए उठकर भागे. इस दौरान सचिन के पैर में चोट लगी. इसके बाद स्थानीय लोगो ने केंदुआडीह पुलिस को सूचित किया. इसके बाद घायलों को एसएनएमएमसीएच भेजने के लिए एंबुलेंस मंगाया गया. इस दौरान चालक भाग निकला. अस्पताल ले जाने के क्रम में जानी देवी की मौत हो गयी. वहीं क्रांति देवी गंभीर स्थिति में इलाजरत है. उसे मंगलवार को बेहतर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच से जोड़ाफाटक स्थित निजी अस्पताल में शिफ्ट कराया गया. जानकारी के अनुसार क्रांति देवी के सिर, पैर जबड़ा में चोट लगी है. उसका हाथ भी टूट गया है. सचिन ने कहा कि ठंड का मौसम है. घर टूट गया है. ऐसे में चार बाल बच्चों के साथ कहा जायें. दिहाड़ी कर बड़ी मुश्किल से घर बनाये थे. इधर जानी देवी के शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने मंगलवार को परिजनों को सौंप दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version