नवजात को लेकर बरामदे में आयीं गर्मी से परेशान प्रसुताएं

हाल एसएनएमएमसीएच का. विभिन्न वार्डों का एसी-पंखा फेल, बेहाल हुए मरीज, किसी ने नवजात को जमीन पर लेटाया, तो कोई कुर्सी पर लेकर बैठा था

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 1:02 AM

नीरज अंबष्ट, धनबाद,

धनबाद में गर्मी ने बेहाल कर दिया है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम 30 डिग्री रहा. नमी सात प्रतिशत रहने के कारण 48 डिग्री की गर्मी महसूस हो रही थी. पंखा के नीचे रहने के बाद भी लोगों को राहत नहीं मिली. ऐसी और कूलर भी फेल हो जा रहे थे. शरीर से लगातार पसीना बह रहा था. एसएनएमएमसीएच के मरीजों का तो और भी बुरा हाल था. गर्मी की वजह से कई प्रसुताओं ने अपने वार्ड से नवजात को निकाल कर बरामदा में लेटा दिया था. परिजन हाथ का पंखा झल रहे थे. इसी के सहारे पूरा दिन काटा गया.

गायनी वार्ड के कुछ पंखे खराब :

एसएनएमएमसीएच के गायनी विभाग में भर्ती प्रसूताएं यहां लगे पंखे के सहारे गर्मी से राहत पाने की कोशिश कर रहीं थे, लेकिन यहां के सभी काम नहीं कर रहे थे, जो पंखे काम कर रहे थे, उससे भी गर्म हवा आ रही थी. इस वजह से वार्ड में रहना मुश्किल हो गया था. ऐसे में एक दर्जन प्रसूता अपने नवजात को लेकर बरामदे में आ गयीं. गावां की प्रसूता पिंकी देवी ने बताया : वार्ड में पंखा की सही व्यवस्था नहीं है. अंदर नवजात रो रहा है. इस वजह से उसे बाहर निकालना पड़ा. इसके बाद राहत मिली. वहीं गोविंदपुर की प्रसूता रेखा देवी ने बताया कि वार्ड के अंदर ऐसी गर्मी महसूस हो रही है कि रह नहीं सकते थे, इसलिए नवजात को लेकर बरामदे में आ गयी.

हाथ का पंखा बना सहारा :

गायनी विभाग के दोनों वार्ड का हाल बेहाल था. वार्ड के अंदर जो प्रसुता अपने नवजात को लेकर बेड पर थीं, उनके लिए हाथ का पंखा सहारा बना. इतना कुछ होने के बाद भी एसएनएमएमसीएच प्रबंधन द्वारा गर्मी का कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी.

सर्जिकल वार्ड का एसी हुआ खराब :

इमरजेंसी वार्ड के निकट स्थित सर्जिकल के दो वार्ड हैं. दोनों वार्ड का एसी खराब हो गया है. इसमें एक दर्जन मरीज भर्ती है. सभी का हाल बेहाल दिखा. सभी मरीजों के परिजन हाथ के पंखा से राहत पहुंचाने की कोशिश में जुटे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version