DHANBAD NEWS : संतान की दीर्घायु के लिए उपवास करेंगी माताएं

मिथिला पंचांग मानने वाली माताओं ने किया नहाय-खाय, आज करेंगी उपवास, बनारस पंचांग के अनुसार बुधवार को होगा जीवित्पुत्रिका व्रत

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 1:56 AM

अश्विन माह कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को संतान की दीर्घायु के लिए माताएं जितिया का उपवास करती हैं. मिथिला पंचांग को माननेवाली माताएं 24 सितंबर को उपवास करेंगी. सोमवार को माताओं ने नेम नियम से स्नान ध्यान कर जिमूतवाहन देव को नमन किया. नहाय खाय में नियम से नोनी साग, मड़ुआ आटा की रोटी, माछ, ग्रहण किया. माताएं 24 सितंबर को निर्जला उपवास रखेंगी. वहीं बनारस पंचांग को माननेवाली माताएं 25 सितंबर को जितिया का उपवास रखेंगी. जितिया पर्व का नहाय खाय 24 सितंबर को करेंगी. 25 को उपवास रख प्रदोष काल में जिमूत वाहन की पूजा विधि विधान से करेंगी. 26 सितंबर को सूर्योदय के बाद पारण होगा.

बढ़े सब्जियों के दाम, 200 रुपये किलो बिकी सतपुतिया :

जितिया पर्व को लेकर सब्जियों के दाम तिगुने हो गये हैं. पर्व के लिए जरूरी सब्जी सतपुतिया, नोनी साग पोय साग की कीमतें काफी बढ़ा दी गयी है. नोनी साग पचास रुपये पाव, सतपुतिया पचास रुपये पाव, पोय साग तीस रुपये पाव बिका. कहीं-कहीं तो 10 रुपये का एक पीस सतपुतिया व्रतियों ने खरीदा. ओल, कंदा, बैगन, टमाटर 80 रुपये किलो, परवल 60 रुपये, भिंडी 60 रुपये, गोभी 50 से सत्तर रुपये पीस, धनियापत्ता 40 रुपये का सौ ग्राम, कुमड़ा 40 रुपये किलो, कद्दू 40 रुपये किलो, झींगा अस्सी रुपये किलोबिका. मड़ुआ का आटा 30 से 40 रुपये पाव, कुशिया केराव 25 से तीस रुपये पाव बिका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version