Dhanbad news : तेलमोच्चो ग्रामीण जलापूर्ति योजना का मोटर खराब, हफ्ते भर से जलापूर्ति बाधित

तेलमोच्चो ग्रामीण जलापूर्ति योजना का मोटर खराब, हफ्ते भर से जलापूर्ति बाधित

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 12:23 AM

Dhanbad news : तेलमच्चो ग्रामीण जलापूर्ति योजना के फिल्टर प्लांट का मोटर पंप खराब हो जाने के कारण पिछले एक सप्ताह से क्षेत्र में पेयजलापूर्ति बाधित है. लोगों की परेशानी को देखते हुए तीनों पंचायतों के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को बाहर से मिस्त्री बुलाकर मरम्मत शुरू करायी. मोटर खराब होने से तीन पंचायत क्रमशः तेलमच्चो, लौहपट्टी व कांड्रा के लगभग बीस हजार की आबादी प्रभावित है. बताया जाता है कि शुक्रवार से तीनों पंचायतों में जलापूर्ति शुरू हो जायेगी. इस संबंध में कांड्रा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धनेश्वर महतो ने बताया कि इस योजना को चलाने में विभाग का कोई सहयोग नहीं मिल रहा है. वे लोग हर बार अपने आर्थिक सहयोग से इसे मरम्मत कर चला रहे हैं. शिबू महतो ने बताया कि संवेदक और पेयजल विभाग की लापरवाही के कारण यहां की जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version