Dhanbad News : आइआइटी ने दिल्ली पब्लिक स्कूल और धनबाद पब्लिक स्कूल के साथ किया एमओयू

आइआइटी ने इन स्कूलों के शिक्षकों और छात्रों को देगा मेंटरशिप, आइआइटी कर्मियों के बच्चों को नामांकन में प्राथमिकता देंगे ये स्कूल

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 12:10 AM

आइआइटी आइएसएम अब धनबाद पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल के दोनों ब्रांच को मेंटरशिप देगा. इसे लेकर संस्थान ने मंगलवार को एमओयू किया है. एमओयू पर हस्ताक्षर के समय आइआइटी आइएसएम निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा, उप निदेशक प्रो. धीरज कुमार, डीन कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस प्रो रजनी सिंह, रजिस्ट्रार प्रबोध पांडे के साथ दिल्ली पब्लिक स्कूल की ओर से प्राचार्या डॉ सरिता सिन्हा, बीसीसीएल में महाप्रबंधक व स्कूल के प्रो वाइस प्रेसिडेंट विद्युत साहा, बीके परुई मौजूद थे. जबकि धनबाद पब्लिक स्कूल के दोनों ब्रांच का प्रतिनिधित्व सीए अनिल अग्रवाल ने किया.

छात्रों के समग्र विकास में करेंगे सहयोग :

आइआइटी आइएसएम इन स्कूलों के छात्रों के समग्र विकास के लिए सहयोग किया है. इस साझेदारी के तहत आइआइटी द्वारा इन स्कूलों के शिक्षकों को मेंटरशिप, प्रशिक्षण और मार्गदर्शन दिया जायेगा. साथ ही इन स्कूलों के छात्रों को आइआइटी के शिक्षकों का मार्गदर्शन मिलेगा. साथ ही, 10वीं, 11वीं और 12वीं स्तर के छात्रों को विज्ञान और अन्य प्रासंगिक विषयों पर व्याख्यान दिये जायेंगे. इनके छात्र आइआइटी के प्रयोगशालाओं का भी उपयोग कर पायेंगे. इनके छात्र संस्थान जूयोलॉजिक म्यूजियम देखने का मौका मिलेगा. इस म्यूजियम में 12,000 से अधिक चट्टानों, खनिजों और रत्नों के नमूने मौजूद हैं. उसके साथ ही इन स्कूलों के छात्रों को आइआइटी में उपलब्ध बेहतरीन खेलकूद और अन्य सुविधाओं का उपयोग करने का अवसर मिलेगा. वहीं स्कूलों की ओर से आइआइटी आइएसएम कर्मियों के बच्चों के स्कूलों में नामांकन के लिए प्राथमिकता दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version