DHANBAD NEWS : सिंफर एवं आइआइटी हैदराबाद के बीच हुआ एमओयू

आइआइटी हैदराबाद के निदेशक प्रोफेसर बुडाराजू श्रीनिवास मूर्ति बोले- नवाचार, सहयोग और आत्मनिर्भर भारत निर्माण की जरूरत

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 1:55 AM

केंद्रीय खनन और ईंधन अनुसंधान संस्थान (सिंफर) में सोमवार को सीएसआइआर के 83वें स्थापना दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सिंफर के निदेशक डॉ अरविंद कुमार मिश्र ने अतिथियों का स्वागत किया और राष्ट्रीय विकास में सीएसआइआर के योगदान पर प्रकाश डाला. मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद आइआइटी हैदराबाद के निदेशक प्रोफेसर बुडाराजू श्रीनिवास मूर्ति ने नवाचार, सहयोग और आत्मनिर्भर भारत की आवश्यकता पर जोर दिया. सिंफर और आइआइटी हैदराबाद के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ. एनटीपीसी के निदेशक (ऑपरेशंस) रवींद्र कुमार ने सिंफर की विभिन्न परियोजनाओं में महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की. शोध परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर डीडी मिश्रा ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता और रोबोटिक्स में प्रगति का आह्वान किया. डॉ बीके बनर्जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version