24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौनी मइया सरस्वती पहुंचीं धनबाद, स्टेशन में हुआ स्वागत

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए 32 सालों तक मौन व्रत रखनेवाली मथुरा नगर बलियापुर रोड की सरस्वती अग्रवाल रविवार की सुबह धनबाद पहुंचीं. स्टेशन पर बड़ी संख्या में पहुंचे राम भक्तों व उनके परिजनों ने उनका भव्य स्वागत किया.

धनबाद.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए 32 सालों तक मौन व्रत रखनेवाली मथुरा नगर बलियापुर रोड की सरस्वती अग्रवाल रविवार की सुबह धनबाद पहुंचीं. स्टेशन पर बड़ी संख्या में पहुंचे राम भक्तों व उनके परिजनों ने उनका भव्य स्वागत किया. जय श्री राम के नारे से स्टेशन परिसर गूंज उठा. उत्साहित राम भक्त उनके चरण छूकर आशीर्वाद ले रहे थे. कुछ राम भजन गा रहे थे. मौनी मइया राम मंदिर ट्रस्ट के विशेष आमंत्रण पत्र मिलने पर 22 जनवरी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होकर राम लला के चरणों में सीता राम कहते हुए अपना मौन तोड़ा था. तब से वह अयोध्या में ही थी. चार महीने के बाद अपने घर कोयलांचल की धरती पर लौटकर बहुत प्रसन्न दिखीं. अयोध्या से उन्हें लाने के लिए छोटा बेटा हरिराम अग्रवाल, बहू सुधा अग्रवाल, बेटी दामाद के साथ रिश्तेदार व अन्य लोग गये थे. उन्होंने सभी को आशीर्वाद देते हुए कहा राम लला के चरणों में जीवन समर्पित है. लेकिन, घर परिवार, कोयलांचल से प्यार हैं. कोयलांचल का विकास हो, यहां समृद्धि व खुशहाली हो प्रभु से यही कामना है.

आज आद्रा स्टेशन तक जायेगी स्वर्णरेखा एक्सप्रेस :

धनबाद.

दक्षिण पूर्वी रेलवे के आद्रा मंडल में बेरो- रामकनाली खंड, कांटाडीह-उर्मा खंड और चांडिल-निमडीह खंड में ब्लॉक लिया जाना है. इस कारण धनबाद स्टेशन से टाटा जाने वाली ट्रेन का परिचालन प्रभावित होगा. दो को ट्रेन संख्या 13301 धनबाद-टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का आद्रा स्टेशन पर आंशिक समापन किया जायेगा. वहीं ट्रेन संख्या 13302 टाटा- धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का आद्रा स्टेशन से आंशिक प्रारंभ किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें