Dhanbad News: आश्रित को मुआवजा नहीं मिला, तो सड़क निर्माण कंपनी पर ग्रामीण करेंगे मुकदमा

Dhanbad News: सड़क हादसे में मृत दो लोगों का शव पहुंचने से पसरा मातम. गोविंदपुर- साहिबगंज मार्ग पर बुधवार को हुई थी घटना.

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 1:30 AM

Dhanbad News: गोविंदपुर- साहिबगंज रोड पर कुम्हारडीह मोड़ में बुधवार की शाम हुई दुर्घटना में मृत रामनगर निवासी जयप्रकाश राय एवं कुम्हारडीह निवासी मंजू देवी का शव पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. दोनों शवों को उनके घर पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया. जयप्रकाश राय के परिजन शव अपने पैतृकगांव भूसरा, पटशर्मा, मुजफ्फरपुर बिहार ले गये हैं. वहीं मंजू देवी का अंतिम संस्कार खुदिया घाट कुम्हारडीह में किया गया. मंजू देवी कुम्हारडीह निवासी कालू रजवार की पत्नी थी. परिवार में तीन पुत्र और एक पुत्री है. वहीं जयप्रकाश राय के परिवार में पत्नी और एकलौता पुत्र रवि रंजन है.

लोगों ने दुर्घटना के लिए सड़क निर्माण कंपनी को ठहराया जिम्मेदार

इस घटना के लिए साहिबगंज रोड चौड़ीकरण कंपनी को जिम्मेदार ठहराते हुए झामुमो नेता एजाज अहमद, अनवर अंसारी, समीर दे, कौशल यादव एवं विमल चंद्र दे ने कहा कि यदि कंपनी ने मृतक के परिजनों को मुआवजा नहीं दिया तो कोर्ट में मुकदमा दायर किया जाएगा. सड़क निर्माण में लगी कंपनी की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई. कंपनी ने साहिबगंज रोड के पूरब और पश्चिम दिशा में ऊंची ऊंची मेड़ बना दी है. इससे वाहनों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है. इससे यहां लगातार हादसे हो रहे हैं. इधर इस घटना में घायल गीता देवी का इलाज एसएनएमएमसीएच में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version