भाजपा नेता का शव पहुंचते ही आंकद्वारा में पसरा मातम

भाजपा कारकर्ता्य का निधन

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 1:07 AM

निरसा. भाजपा ओबीसी मोर्चा के केलियासोल प्रखंड अध्यक्ष आंकद्वारा निवासी श्यामल दां (46) का शव बुधवार को उनके घर पहुंचते ही मातम पसर गया. परिजनों के विलाप से माहौल गमगीन हो गया. मालूम हो कि 26 अप्रैल को बेटी की शादी के लिए बलियापुर से जेवरात लेकर घर लौटने के क्रम में उन्हें दुधिया पुल के पास अज्ञात वाहन ने धक्का दे दिया था, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गये थे. असर्फी अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार की रात उनकी मौत हो गयी. बुधवार की दोपहर सुसुनलिया स्थित दामोदर घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. विधायक अपर्णा सेनगुप्ता सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी. मौके पर भाजपा नेता प्रशांत बनर्जी, मधुरेंद्र गोस्वामी, काजल नाग, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष बांपी चक्रवर्ती, तीरथ सिंह, मासस के जितेन दे, धनबाद बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव विदेश दां सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version