सांसद की पहल पर झारखंड ग्रामीण उन्नयन समिति का आंदोलन समाप्त

आंदोलन समाप्त

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 2:33 AM

निरसा.

पांड्रा पश्चिम पंचायत स्थित पुसई नदी तट पर श्मशान घाट बचाने को लेकर झारखंड ग्रामीण उन्नयन समिति की का आंदोलन तीसरे दिन गुरुवार को समाप्त हो गया. भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व मुखिया समिति अध्यक्ष रोबिन धीवर की तबीयत बुधवार की रात अचानक खराब होने से अफरातफरी मच गयी थी. सांसद ढुलू महतो की पहल पर बीडीओ इंद्रलाल ओहदार के आश्वासन देने पर अनशनकारी ने आंदोलन समाप्त किया. तीसरे दिन एक अन्य व्यक्ति मधुसूदन रवानी ने भूख हड़ताल शुरू कर दी थी. उसके खिलाफ दोपहर करीब 12 बजे महिलाओं ने प्रखंड कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन करते हुए कार्यालय के द्वार पर तालाबंदी कर दी. ग्रामीणों के साथ सुरक्षा कर्मियों की नोकझोंक भी हुई. तीसरे दिन गुरुवार की शाम करीब चार बजे बीडीओ इंद्रलाल ओहदार, भाजपा नेता मन्नू तिवारी, मधुरेंद्र गोस्वामी, भारत स्वाभिमान के जिला संयोजक मनजीत सिंह सहित अन्य पहुंचे. बीडीओ ने श्मशान घाट के सौंदर्यीकरण, चहारदीवारी निर्माण, शेड निर्माण आदि का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version