चापापुर ओसीपी में भाजपा व एटक समर्थकों का आंदोलन समाप्त

चापापुर ओसीपी में विवाद समाप्त, आंदोलन खत्म

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 12:05 AM

इसीएल के चापापुर ओसीपी (आउटसोर्सिंग) में शनिवार को प्रबंधन से वार्ता के बाद भाजपा व एटक समर्थकों का आंदोलन समाप्त हो गया. वार्ता में ओसीपी प्रबंधक विनोद सिंह ने एक सप्ताह के अंदर बैठक कर समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया. भाजपा व एटक समर्थक पिछले दिनों ओसीपी बीसीकेयू की बंदी के कारण मजदूरों की हाजिरी काटने के विरोध में आंदोलित थे. वार्ता से पहले भाजपा व एटक समर्थक जुलूस के साथ ओसीपी पहुंचे. नेतृत्व भाजयुमो के जिलाध्यक्ष बांपी चक्रवर्ती, भाजपा नेता मधुरेंद्र गोस्वामी व एटक के शाखा अध्यक्ष उत्पल बाउरी कर रहे थे. विदित हो कि शुक्रवार को भाजपा व एटक के आंदोलन के कारण लोडिंग बंद रहने को लेकर बीसीकेयू समर्थक रामकनाली के मुखिया सुखलाल मरांडी, पिंटू बाउरी आदि ने पहुंच कर विरोध किया था. इस दौरान बीसीकेयू और एटक समर्थकों ने नोकझोंक हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version