जीतपुर कोलियरी को चालू कराने को ले ठेका मजदूरों का आंदोलन शुरू

सेल कोलियरी को चालू करने को ले आंदोलन

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 8:40 PM

सकारात्मक पहल नहीं होने पर दी भूख हड़ताल की चेतावनी

जोड़ापोखर

. सेल की बंद जीतपुर कोलियरी में उत्पादन कार्य चालू करने सहित अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को जनता मजदूर संघअसंगठित मजदूर मोर्चा के बैनर तले ठेका मजदूरों ने कोलियरी के मुख्य गेट पर दो दिवसीय विरोध प्रदर्शन शुरू किया. नेतृत्व संघ के शाखा सचिव टोकनाथ तिवारी ने किया. मजदूरों का कहना था कि खदान की चाल से पानी का रिसाव हो रहा है. प्रबंधन व डीजीएमएस के अधिकारी साजिश के तहत खदान को हमेशा के लिए बंद करना चाह रहा है. प्रबंधन की गलत मंशा साफ दिख रही है. मजदूरों की पीएफ कटौती को बंद किया गया है. ठेका मजदूरों को आवास खाली करने को लेकर नोटिस दिया जा रहा है. कहा कि खदान बंद होने से सैकड़ों ठेका मजदूरों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. मजदूरों ने चेतावनी दी कि प्रबंधन ने अगर जीतपुर कोलियरी को चालू करने की दिशा में जल्द पहल नहीं की गयी, तो दो दिन बाद मजदूर भूख हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे. मौके पर दुर्गा चरण महतो, विनय पांडेय, प्यारे लाल नोनिया, दिनेश कुमार, अनिल यादव, प्रकाश वर्मा, शंकर महतो, विकास कुमार महतो, दीपक कुमार सिंह, शिव कुमार तिवारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version