dhanbad news सांसद ने कांग्रेसियों पर लगाया आरोप : झरिया में भाजपा में शामिल होने वालों से की जा रही है मारपीट

सांसद ने कांग्रेसियों पर लगाया आरोप : झरिया में भाजपा में शामिल होने वालों से की जा रही है मारपीट

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 1:13 AM
an image

dhhanbad news रागिनी सिंह पांच वर्षों से लगातार झरिया की जनता के बीच में रही हैं. जनता की सेवा की हैं. इसका परिणाम है कि वह भारी मतों से जीतेंगी. इससे कांग्रेस बौखला गयी है. ये बातें शनिवार को श्रीराम लॉज झरिया में आयोजित प्रेसवार्ता में सांसद ढुलू महतो ने कही. श्री महतो ने कहा कि भाजपा में शामिल होने वाले लोगों को मारपीट कर डराया-धमकाया जा रहा है. इसकी सूचना प्रदेश अध्यक्ष व प्रशासन को दी गयी है. शिकायत चुनाव आयोग से भी की जायेगी, कहा कि कांग्रेस के पांच साल के कार्यकाल में झरिया में अपराध चरम पर रहा. निरंजन तांती, धनंजय यादव, बुधन मंडल, प्रवीण राय यादव, रंजीत साहू समेत कई की हत्या हुई.

झरिया पुलिस सत्ता के दबाव में कर रही है काम : रागिनी

इस दौरान प्रत्याशी रागिनी सिंह ने कहा कि कांग्रेस के लोग चुनाव की घोषणा होने के बाद से भाजपा समर्थकों के घर में जाकर पैसे का लालच दे रहे हैं. नहीं मानने पर मारपीट की जा रही है. आरोप लगाया कि झरिया में रात को बाइक पर पैसे व हथियार लेकर कांग्रेसी घूम रहे है. लेकिन पुलिस सत्ता के दबाव में काम कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version