झरिया में ब्लड बैंक स्थापना के लिए सांसद ने 50 लाख देने की घोषणा की

सांसद ने ब्लड बैंक बनाने के लिए राशि देने की घोषणा की

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 7:43 PM

झरिया

. अखिल भारतीय मारवाड़ी मंच झरिया शाखा द्वारा गुरुवार को अग्रसेन भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. आरंभ सांसद दुलू महतो, मारवाड़ी सम्मेलन झरिया के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष अमित अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक नीरज अग्रवाल, अजय तायल आदि ने संयुक्त रूप से किया. रूप प्रथम बार रक्तदान करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. इस दौरान संसद मारवाड़ी युवा मंच के तीन पूर्व अध्यक्ष असीम अगरवाल, ललित अग्रवाल व विनोद अग्रवाल को 100 से अधिक बार रक्तदान करने के लिए सम्मानित किया गया. सम्मेलन अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने मारवाड़ी सम्मेलन के नेतृत्व में जारी जन सेवा के क्षेत्र में किये गये कार्यक्रमों की जानकारी दी. सांसद ने अपने वक्तव्य में मारवाड़ी समाज की जनोपयोगी कार्यक्रमों को सराहा. कहा कि भविष्य में जब भी मंच परिवार एवं समाज को उनके सहयोग की आवश्यकता होगी, वह तत्पर रहेंगे. इस दौरान सांसद ने मायुमं झरिया शाखा के नेतृत्व में ब्लड बैंक की स्थापना करने में सांसद निधि से 50 लाख रुपए तक मदद करने की घोषणा की. कार्यक्रम में कुल 68 यूनिट रक्तदान हुआ. मौके पर धनबाद ब्लड बैंक से डॉ रंजन सिंह, सहयोगी राजीव कुमार राय, चितरंजन पासवान, अंजली कुमारी, सोनी कुमारी ने रक्तदान में सहयोग प्रदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version