धनबाद सांसद ढुलू महतो ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कहीं से भी राजनेता के लायक नहीं हैं. उनका आचरण बहुत ही निंदनीय है. श्री महतो ने सोमवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 19 दिसंबर को संसद परिसर में कांग्रेस नेता ने जान-बूझकर भाजपा सांसदों को धक्का मारा. सबसे पहले उन्हें (ढुलू महतो को) धक्का मारा. फिर एक महिला सांसद के नजदीक चले गये और भाजपा के एक बुजुर्ग सांसद को धक्का मार कर गिरा दिया.
कांग्रेस ने संविधान का गला घोंटा था :
भाजपा सांसद ने संसद की घटना को पूर्व सुनियोजित बताते हुए कहा कि विपक्ष के सांसदों को दूसरी लाइन से अंदर भेजा जा रहा था. अचानक कांग्रेस नेता राहुल गांधी कतार तोड़ कर भाजपा के सांसदों के पास पहुंच गये. सांसदों को धक्का मार कर गिराया. भाजपा हमेशा दलितों, गरीबों, पिछड़ों का सम्मान करते रही है. खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक रूप से सफाई कर्मियों के पांव धोये हैं, जबकि कांग्रेस हमेशा से दलित विरोधी रही है. बाबासाहब आंबेडकर को सांसद बनने से रोकने के लिए कांग्रेस ने कई साजिशें कीं. भाजपा ही संविधान की रक्षक है. कांग्रेस ने आपातकाल लाकर संविधान का गला घोंटा था.झूठ बोल कर कांग्रेस ने झारखंड में वोट लिया :
सांसद ढुलू महतो ने कहा कि कांग्रेस ने पिछले लोकसभा चुनाव में झूठ बोल कर वोट लिया. अगली बार वोट नहीं मिलने वाला है. कांग्रेस एवं झामुमो ने विधानसभा चुनाव के पहले मंईयां सम्मान, रोजगार के झूठे वादे कर सत्ता हासिल की. अब तरह-तरह के बहानेबाजी की जा रही है. प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा नेता सत्येंद्र कुमार, नितिन भट्ट, संजय झा भी मौजूद थे.निरसा विधायक माफी मांगे, नहीं तो छोड़ना होगा क्षेत्र :
सांसद ने कहा कि निरसा के विधायक अरूप चटर्जी झारखंड को बंगाल बनाना चाहते हैं. गोपीनाथडीह की जनता विधायक के खिलाफ है. कहा कि श्री चटर्जी माफी मांगें नहीं, तो झारखंड छोड़ना पड़ेगा. माले विधायक निरसा में रंगदारी कर रहे हैं.यह भी पढ़ें
सांसद के बयान पर बांग्ला भाषा उन्नयन समिति ने दी आंदोलन की चेतावनी
झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति ने एलसी रोड में एक बैठक की. अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि धनबाद सांसद ढुलू महतो ने निरसा विधायक अरूप चटर्जी के खिलाफ असंवैधानिक भाषा का प्रयोग किया है. एक सभा को संबोधित करते हुए सांसद ढुलू महतो ने कहा कि वर्तमान विधायक बांग्लादेशी है, अरूप चटर्जी के पिता पूर्व विधायक स्व गुरदास चटर्जी के विषय में अपशब्द कहा. पूरा झारखंड जानता है कि गुरदास चटर्जी की हत्या माफियाओं ने की थी. स्व गुरदास चटर्जी एक सम्मानित व्यक्ति थे.रणनीति तय :
श्री चौधरी ने आगे कहा कि ढुलू महतो के बयान से धनबाद के बांग्ला भाषी का अपमान हुआ है. बांग्ला भाषी कभी इसे माफ नहीं करेगा. झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति से सांसद ढुलू महतो माफी मांगे, अन्यथा झारखंड के समस्त बांग्ला भाषी सड़क से सदन तक आंदोलन करेंगे.इनकी थी सहभागिता :
बैठक में मुख्य रूप से जिला सचिव राणा चट्टराज, कल्याण भट्टाचार्य, सुशोभन चक्रवर्ती, कल्याण राय, राजू प्रमाणिक, अमिताभ बनर्जी, सुरजीत चंद्रा, कल्याण घोषाल, जयदीप बनर्जी, टोनी बनर्जी, बादल सरकार, गौरांग मंडल, पिंटू चटर्जी, रोथीन सरकार आदि लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है