Dhanbad News : सांसद ने किया आनंद मेला का उद्घाटन, बोले-महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रहा दीक्षा महिला मंडल
दो पुलिसकर्मी व तीन विद्यार्थियों को टैब व प्रशस्ति-पत्र देकर किया पुरस्कृत
बीसीसीएल की दीक्षा महिला मंडल द्वारा आयोजित दो दिवसीय आनंद मेला का उद्घाटन मंगलवार को धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने किया. साथ में उनकी पत्नी सावित्री देवी, बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता व उनकी पत्नी मिली दत्ता ने मौजूद थे. मौके पर दीक्षा महिला मंडल की स्मारिका का विमोचन भी किया गया. मौके पर सांसद ने कहा कि बीसीसीएल दीक्षा महिला मंडल के प्रयास से महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा दे रही. धनबाद व आसपास की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है. सावित्री देवी ने भी दीक्षा महिला मंडल के कार्यों की सराहना की. दीक्षा महिला मंडल द्वारा उत्कृष्ट पुलिस सेवा के लिए धनबाद पुलिस बल के दो सदस्यों को 5100 रुपये व प्रशस्ति-पत्र तथा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. इसमें उप पुलिस अधीक्षक (परीक्ष्यमान) अर्चना स्मृति खलको व आरक्षी, मीडिया सेल राजीव कुमार सिंह शामिल है. इसके साथ ही उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए तीन विद्यार्थियों को टैबलेट व प्रशस्ति-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. इसमें शालिनी कुमारी (95.4%) , रवि रंजन पांडे (95.4%) व फिजा फातिमा (98%) आदि शामिल है.
मौके बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो, टुंडी विधायक मथुरा महतो, धनबाद के एसएसपी एचपी जनार्दन, बोकारो एसपी मुकेश कुमार, सीबीआइ एसपी पीके झा के अलावा बीसीसीएल के शीर्ष अधिकारियों में सीएमडी समीरन दत्ता, निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय, निदेशक (तकनीकी) संजय कुमार सिंह, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) शंकर नागाचारी, मुख्य सतर्कता अधिकारी अमन राज आदि भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे. जबकि समारोह की मेजबानी दीक्षा महिला मंडल की अध्यक्ष मिली दत्ता, उपाध्यक्ष पूर्बिता रमैया, नमिता सहाय, रंजना सिंह, प्रीति नागाचारी, डॉ नेहा दास के साथ-साथ सचिव चेतना कुमार व अर्चना राय ने आदि ने किया.आकर्षण का केंद्र बना महिला क्लबों का थीम बेस्ड स्टॉल :
आनंद मेला में बीसीसीएल दीक्षा महिला मंडल की 14 महिला क्लबों की ओर से विभिन्न थीम पर आधारित स्टॉल लगाये गये थे. दीक्षा महिला मंडल का हरियाली थीम, प्रगति और मुस्कान महिला समिति का ढाबा थीम, प्रेरणा महिला समिति का पंजाबी थीम, आशा किरण समिति का पतंग और मकर संक्रांति थीम, सीआइएसएफ का मिलेट्स थीम समेत अन्य महिला समितियों की थीम आकर्षित कर रहा था. इसके अलावा, प्राइवेट उद्योगों के स्टॉल भी मेला का आकर्षण बने. इन स्टॉलों में हस्तनिर्मित उत्पाद, खाद्य सामग्री और सांस्कृतिक परिधान उपलब्ध हैं.सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुए लोग :
आनंद मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये. जो विभिन्न आयु वर्ग के लोगों के लिए मनोरंजन का केंद्र है. बता दें कि इस मेला से प्राप्त धनराशि का उपयोग समाज कल्याण के कार्यों जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा और जरूरतमंदों की सहायता के लिए किया जायेगा. बीसीसीएल परिवार ने धनबाद के नागरिकों से अपील की है कि वे इस मेले में भाग लें और इसे सफल बनाएं, ताकि समाज सेवा में योगदान दिया जा सके.सभी क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं हैं महिलाएं : सीएमडी
आनंद मेला में बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने कहा कि औद्योगिक संस्थानों में ऐसे आयोजन से सामाजिक सद्भाव व सौहार्दपूर्ण वातावरण का निर्माण होता है. आज सभी क्षेत्रों में महिलाएं आगे बढ़ रही हैं. धनबाद व आस-पास की महिलाओं को आर्थिक रूप से सुदृढ़ व स्वावलंबी बनाने व महिला सशक्तीकरण को लेकर दीक्षा महिला मंडल की ओर से अपने-अपने क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों की सराहना की.महिला सशक्तीकरण को समर्पित है आनंद मेला : मिली दत्ता
बीसीसीएल दीक्षा महिला मंडल की अध्यक्ष मिली दत्ता ने कहा कि आनंद मेला महिला सशक्तीकरण को समर्पित है. मेला का प्रयोजन नारी सशक्तीकरण, समाज में कौशल विकास व गरीब एवं असहायों की मदद करना है. इसलिए मेले से प्राप्त धनराशि का उपयोग स्वास्थ्य, शिक्षा और जरूरतमंदों की सहायता के लिए किया जायेगा, ताकि क्षेत्र की महिलाओं को स्वावलंबी बनाया जा सके.फरमाइशी गीतों पर झूमीं महिलाएं
आनंद मेला में दीक्षा महिला मंडल मुख्यालय के एक स्टॉल पर लोगों की फरमाइश पर गीत बजाये जा रहे थे. जो आकर्षक के केंद्र रहा. यहां लोग एक दूसरे को समर्पित अपनी पसंद के गीत बजवाये. बीसीसीएल के जीएमपी विद्युत साहा ने एक भोजपुरी के गीत बजवाया. इस पर दीक्षा महिला मंडल की पूरी टीम व महिलाएं खूब झूमीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है