Jharkhand News:सांसद पीएन सिंह ने दिये निर्देश, कहा गर्मी में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करे जेबीवीएनएल

सांसद ने दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) द्वारा उद्योगों को डायरेक्ट बिजली देने के बजाये जेवीबीएनएल के माध्यम से देने और डीवीसी पर राज्य सरकार के निगम लागू करने का भी सुझाव दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 12, 2023 1:48 PM
an image

जिला विद्युत समिति की बैठक शनिवार को समाहरणालय सभागार में हुई. अध्यक्षता करते हुए सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने गर्मी में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश जेबीवीएनएल के अधिकारियों को दिया. सांसद श्री सिंह ने पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) की समीक्षा की. उन्होंने बिजली विभाग से प्रत्येक ट्रांसफॉर्मर का लोड एससमेंट करने, खराब ट्रांसफॉर्मर बदलने, जहां लो वोल्टेज एवं अन्य शिकायतें हैं, उसे प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त करके आम जनता को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

सांसद ने दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) द्वारा उद्योगों को डायरेक्ट बिजली देने के बजाये जेवीबीएनएल के माध्यम से देने और डीवीसी पर राज्य सरकार के निगम लागू करने का भी सुझाव दिया. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह के अलावा जेबीवीएनएल एरिया बोर्ड के जीएम हरेंद्र कुमार सिंह व डीवीसी के अधिकारी मौजूद थे.

बिजली से संबंधित समस्या को प्राथमिकता के आधार पर करें दुरुस्त : डीसी

उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा कि जिला विद्युत समिति को योजना की टाइम लाइन तय करनी है. जहां ट्रांसफॉर्मर पर ओवरलोड है व बिजली से संबंधित समस्या है, उसे प्राथमिकता के आधार पर विभाग दुरुस्त करें. फॉल्ट ठीक करने के लिए उपलब्ध मानव बल की संख्या एवं उनका संपर्क नंबर सभी जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन के साथ साझा करें. उन्होंने जामाडोबा, पुटकी सहित अन्य पंपिंग स्टेशन में डेडिकेटेड बिजली लाइन उपलब्ध कराने व विभाग की शिकायत निवारण प्रणाली को दुरुस्त करने, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) तथा सरायढेला क्षेत्र में ब्रेक डाउन होने पर डीवीसी को शीघ्र कार्रवाई कर फॉल्ट ठीक करने का निर्देश दिया.

रणधीर वर्मा स्टेडियम के ऊपर से एचटी तार हटाया जाये : राज

धनबाद विधायक राज सिन्हा ने रणधीर वर्मा स्टेडियम के ऊपर से गुजरने वाली हाइटेंशन तार को हटाने सहित मुनीडीह में बालूडीह के पास तालाब के बीच में स्थित बिजली पोल को हटाने, जहां बांस के सहारे लाइन गयी है, वहां पोल लगाने का अनुरोध किया.

विभाग 10 एमवीए ट्रांसफॉर्मर बदले : पूर्णिमा

झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि झरिया में 10 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर हमेशा परेशान करता है. गर्मी से पहले उसे विभाग सुधारने का प्रयास करे. उन्होंने समय पर बिजली बिल उपलब्ध कराने का आग्रह किया.

निरसा में पोल और तार जर्जर : अपर्णा

निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि निरसा में पोल व तारों की हालत जर्जर है. हल्की बारिश होने पर लाइन काट दी जाती है. लोगों को परेशानी होती है.

Exit mobile version