एमपीएल : 11 सूत्री मांगों को ले हाइवा परिवहन समिति ने दी आंदोलन की चेतावनी
एमपीएल में आंदोलन
निरसा. निरसा हाइवा परिवहन स्वावलंबी सहकारी समिति ने 11 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार से एमपीएल में बेमियादी ट्रांसपोर्टिंग बंद करने की चेतावनी दी है. इसको लेकर मंगलवार की शाम समिति से जुड़े सदस्यों ने सिंदरी मोड़ पर प्रदर्शन किया. प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. समिति सदस्यों ने कहा कि प्रबंधन साजिश के तहत निरसा क्षेत्र के 50 हजार लोगों की रोजी रोजगार समाप्त करना चाहता है. सभी कोलियरी में कोटा सिस्टम कर दिया गया है. धनबाद से चार दिनों बाद हाइवा कोयला लोड होकर प्लांट आ रहा है. इससे हाइवा मालिकों को नुकसान हो रहा है. एक हजार हाइवा में से रोजाना 50 से 100 ही चलता है. कोयला लोडिंग में कोटा सिस्टम समाप्त करना होगा. सीसीएल की सभी कोलियरी से ट्रांसपोर्टिंग चालू करनी होगी. 75% कोयला हाइवा से व 25% रेलवे रैक से लेना होगा. मांगों पर पहल नहीं की गयी, तो ट्रांसपोर्टिंग ठप की जायेगी. एमपीएल का गेट जाम किया जायेगा. अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष उज्ज्वल तिवारी ने की. संचालन सचिव श्रीकांत पांडे व धन्यवाद ज्ञापन संरक्षक संजय सिंह ने किया. इस दौरान काफी संख्या में हाइवा मालिक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है