23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैंकर की चपेट में आने से एमपीएल मजदूर की मौत, हंगामा के बाद आश्रित को मिला नियोजन व मुआवजा

एमपीएल मजदूर की टैंकर की चपेट में आने से मौत, हंगामा

निरसा बाजार

. एमपीएल ओपी क्षेत्र के बरवाडीह गांव के दामाद विनोद सिंह (43) की मौत बुधवार की सुबह एमपीएल परिसर में पानी टैंकर की चपेट में आने से हो गयी. सूचना पर ग्रामीणों ने मुआवजा व नियोजन की मांग को लेकर हंगामा किया. मुख्य द्वार पर धरना पर बैठ गये. ग्रामीणों के समर्थन में पूर्व विधायक अरूप चटर्जी पहुंचे. श्री चटर्जी की उपस्थिति में दोपहर वार्ता हुई, जिसमें तय हुआ कि मृतक के परिजनों को मुआवजा के रूप में साढ़े नौ लाख रुपया नगद, इपीएफ, इएसआइ का संपूर्ण लाभ दिया जायेगा. यह राशि 20 लाख तक पहुंच सकती है. मृतक के पुत्र कन्हाई सिंह को तत्काल नियोजन दिया जायेगा. उसके बाद आंदोलन समाप्त किया गया. दाह संस्कार के लिए 25 हजार दिया गया. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. सूचना पाकर निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार व एमपीएल प्रभारी योगेन्द्र प्रसाद दलबल के साथ पहुंचे थे. विनोद सिंह एमपीएल के सीएचपी में कार्यरत थे. उनका मूल आवास कुल्टी में है. इधर, घटना के बाद उनकी पत्नी बार-बार अचेत हो रही थी. घटना के बाद एक पुत्र, दो पुत्री, पत्नी लीला देवी का रो-रो कर बुरा हाल था. वार्ता में पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, जिप सदस्य प्रतिनिधि विश्वनाथ रोहिदास, निमाई सिंह, मनोज सिंह, सेंटू मिश्रा, राजू लोहार, तुलसी तिवारी, गणेश बाउरी, नागर मोदी, अजय मंडल, नारायण भंडारी, राजू सिंह, माझू सिंह व प्रबंधन से संदीप खंडेलवाल, प्रदीप कुंडू, अजय कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें