एमपीएल की ट्रांसपोर्टिंग छठे दिन भी ठप
निरसा हाइवा परिवहन स्वावलंबी सहकारी समिति के बैनर तले आंदोलन सोमवार को छठा दिन भी जारी रहा. वहीं स्थानीय हाईवा एसोसिएशन का आंदोलन भी चौथे दिन जारी है.
निरसा. निरसा हाइवा परिवहन स्वावलंबी सहकारी समिति के बैनर तले आंदोलन सोमवार को छठा दिन भी जारी रहा. वहीं स्थानीय हाईवा एसोसिएशन का आंदोलन भी चौथे दिन जारी है. इस दौरान एमपीएल में कोयला ट्रांसपोर्टिंग छह दिनों से पूर्ण रूप से ठप है. सोमवार को स्वावलंबी सहकारी समिति से जुड़े लोगों ने सिंदरी मोड़ के समक्ष प्रदर्शन किया. कहा कि विभिन्न कोलियरियों से कोटा सिस्टम समाप्त करना होगा. कोलियरी खर्च के नाम पर 400 रुपया की अवैध वसूली बंद करनी होगी. 50 हजार लोग इस कारोबार से जुड़े हुए हैं. परिवहन स्वावलंबी सहकारी समिति की ओर से आंदोलन का नेतृत्व अध्यक्ष उज्ज्वल तिवारी, सचिव श्रीकांत पांडेय, संरक्षक संजय सिंह ने किया. वहीं स्थानीय हाइवा एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष अध्यक्ष लालू ओझा, कुंजबिहारी मिश्रा, अमल मिश्रा, दुर्गा चरण मंडल सहित अन्य कर रहे हैं. इधर, प्रबंधन का कहना है कि आंदोलन बेवजह किया जा रहा है. कोयला ट्रांसपोर्टिंग में कोलियरी खर्चा लगता ही है. हाइवा मलिक कंपनी हित को देखते हुए जल्द से जल्द फैसला ले. वार्ता से ही समस्या का समाधान हो सकता है. समस्या को बना कर रखना कहीं से भी उचित नहीं है. इससे किसी का भला नहीं हो सकता है. लगातार बंदी से भरपाई नहीं हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है