Dhanbad News : एसएनएमएमसीएच में आयुष्मान के मरीजों के लिए एमआरआइ की सुविधा शुरू

एमआरआइ के लिए अस्पताल प्रबंधन ने सीजीएचएस दर पर निजी जांच घर से किया करार, अमृत भारत योजना के तहत अस्पताल में दवा दुकान खोलने की शुरू हुई कवायद

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 2:49 AM
an image

एसएनएमएमसीएच में आयुष्मान भारत योजना के तहत भर्ती मरीजों को एमआरआइ की सुविधा मिलेगी. इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने निजी जांच घर आविष्कार डायग्नोस्टिक से करार किया है. एमआरआइ के लिए निजी जांच घर को केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) द्वारा निर्धारित दर से भुगतान किया जायेगा. एमआरआइ के अलावा आयुष्मान के मरीजों को निजी जांच घर में सीटी स्कैन, हिस्टो पैथोलॉजी व हिस्टो पैथोलॉजी जांच की सुविधा भी प्रदान की जायेगी. गुरुवार को आयुष्मान योजना के तहत अस्पताल में इलाजरत कांति देवी का एमआरआइ निजी जांच केंद्र में कराया गया. अधीक्षक डॉ एसके चौरसिया व ऑर्थो विभाग के एचओडी डॉ डीपी भूषण ने बताया कि नयी व्यवस्था से मरीजों को लाभ मिलेगा. खासकर गरीब वर्ग के लोगों को पैसे खर्च कर महंगी जांच नहीं करानी पड़ेगी.

आयुष्मान के मरीजों का प्लास्टर भी होगा नि:शुल्क :

एसएनएमएमसीएच में ऑर्थो विभाग को भी आयुष्मान भारत योजना के तहत टैग किया गया है. इसके तहत आयुष्मान के मरीजों का किसी भी तरह का ऑपरेशन समेत इलाज की सुविधा पहले से प्रदान की जा रही है. अब हाथ, पैर अथवा शरीर के अन्य हिस्से की हड्डी टूटने पर मरीजों को नि:शुल्क प्लास्टर की सुविधा भी मुहैया करायी जायेगी. टूटी हड्डी में प्लास्टर करने संबंधित सभी खर्च आयुष्मान भारत योजना के तहत उठाया जायेगा.

अमृत भारत योजना के तहत जल्द खुलेगी दवा दुकान :

अधीक्षक डॉ एसके चौरसिया ने बताया कि अमृत भारत योजना के तहत अस्पताल में दवा दुकान खोलने की योजना है. इस दिशा में तेजी से कार्य चल रहा है. इस दवा दुकान में न्यूनतम दर पर मरीजों को दवा उपलब्ध करायी जायेगी. साथ ही ऑपरेशन से संबंधित सामान भी न्यूनतम दर पर उपलब्ध होगा. इससे एसएनएमएमसीएच में इलाज कराने वाले हर तरह के मरीजों को लाभ होगा.

पांच साल तक के बच्चों का आयुष्मान योजना से शुरू हुआ इलाज

: एसएनएमएमसीएच में पांच साल तक के बच्चों का आयुष्मान भारत योजना के तहत नि:शुल्क इलाज की सेवा शुरू कर दी गयी है. पांच साल तक के बच्चे, जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, उनके माता-पिता के आयुष्मान भारत योजना कार्ड पर उन्हें इलाज की नि:शुल्क सुविधा प्रदान करायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version