धनबाद : आज मनाया जाएगा मुहर्रम, इमाम हुसैन की याद में निकलेगा ताजिया
मुस्लिम समाज का पर्व मोहर्रम इमामे हुसैन की सहादत याद में मनाया जाता है. इसमें लोग अखाड़ा और जुलूस निकाल कर खेल करतब दिखाते हैं. मानना है कि पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों के शहादत की याद में मुहर्रम मनाया जाता है.
धनबाद : मुहर्रम बुधवार को है. इसे लेकर शहर के इमामबाड़ों को सजाया गया है. इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए मातमी जुलूस निकाला जायेगा. मुहर्रम के लिए मुहल्ले की कमेटियां भी सक्रिय हैं. बुधवार को मुहर्रम की दसवीं तारीख है. इस दिन ताजिया निकाला जायेगा. इधर नौवीं मुहर्रम को लेकर कुछ रोजेदारों ने रोजा भी रखा. नौवीं को ही मुहल्लों में स्थित चौकों पर ताजिया रखा जाता है, जो दसवीं के जुलूस के साथ कर्बला पहुंचा कर वहीं दफन कर दिया जाता है. मुहर्रम कमेटी इमामबाड़ा की सफाई और आकर्षक अखाड़ा निकालने की तैयारी में जुट गई है. वहीं हैरतअंगेज करतब दिखाने के लिए विभिन्न अखाड़ा कमेटियों ने विशेष तैयारी की है. शहर के वासेपुर, नया बाजार, पांडरपाला, शमशेर नगर, रहमतगंज, आजाद नगर, टिकिया पाड़ा, दरी मुहल्ला समेत अन्य इमामबाड़ों में अकीदतमंदों की भारी भीड़ रही.
कर्बला में सुरक्षा को लेकर किये गये हैं विशेष इंतजाम
मुहर्रम की दसवीं तारीख को बैंक मोड़ स्थित कर्बला में लोगों के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. यहां सभी अखाड़ों के लोग पहुंचते हैं. भीड़ में परेशानी न हो इसे लेकर धनबाद कर्बला वेलफेयर कमेटी ने विशेष इंतजाम किये हैं. कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी व ड्रोन कैमरा से पूरी गतिविधि को रिकॉर्ड कर यूट्यूब पर प्रसारित किया जाएगा. वालंटियर भी रहेंगे. इस वर्ष कर्बला के अंदर वजू खाना, शौचालय और महिलाओं व बच्चों के लिए रूम की विशेष व्यवस्था की गयी है. कमेटी के जमील हसन, मो. अशफाक, शकील अंसारी, मो. अजहर, वसीम अकरम खान, मो. शमीम अख्तर, नौशाद, मो. अशफाक हुसैन, लतीफ अंसारी, मो. अनवर, आलम, हसन गद्दी, मो. सरफराज, मो. वसीम, खुर्शीद, अजमल, तस्लीम, अखलाक, इमामुद्दीन, मतीन आदि सक्रिय हैं.
पुराना बाजार चेंबर ऑफ कामर्स देगा सेवा
चेंबर ऑफ कामर्स पुराना बाजार की ओर से पुराना बाजार में बड़ा मंच बनाया जा रहा है. चेंबर के सदस्य सोहराब खान ने बताया कि चेंबर की ओर से श्रद्धालुओं के लिए शीतल जल, शरबत की व्यवस्था की गयी है. अखाड़ा दल, ताजिया जुलूस में शामिल लोगों को सेवा दी जायेगी. मेडिकल व एंबुलेंस सेवा उपलब्ध रहेगी.