मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत आज से लाभुकों के खाता में ट्रांसफर होगी राशि

पहले चरण में 1.78 लाख बहनों के खाता में जायेगी राशि, छूटी हुई महिलाएं अब भी कर सकती हैं आवेदन

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 1:48 AM

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत धनबाद जिला से आवेदन करने वाली ढाई लाख से अधिक महिलाओं को सम्मान राशि मिलेगी. रक्षाबंधन के पहले ट्रायल के रूप में 151 महिलाओं के खाता में राशि ट्रांसफर की गयी थी. 21 अगस्त से आवेदन करने वाली 2.53 लाख में से 1.78 लाख महिलाओं के खाता में राशि ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू होगी. जबकि शेष बची हुई महिलाओं के खाता में सेकेंड फेज में राशि जायेगी. उपायुक्त माधवी मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत धनबाद जिला में 2,53,591 महिलाओं के आवेदन स्वीकृत किये जा चुके हैं. जिन महिलाओं ने आवेदन दिया है, लगभग सभी का स्वीकृत हो चुका है. कुछ बची हैं, तो उनको भी स्वीकृत करने की प्रक्रिया जारी है. डीसी ने बताया कि अगर 21 से 50 वर्ष तक की कोई महिला किसी कारण से आवेदन नहीं दे पायी हैं, तो आवेदन दे सकती हैं. ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं संबंधित प्रखंड के बीडीओ कार्यालय तथा शहरी क्षेत्र की महिलाएं संबंधित अंचल के अंचलाधिकारी (सीओ) कार्यालय में आवेदन दे सकती हैं. इसके अलावा समाहरणालय स्थित सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक कार्यालय में आवेदन दे सकती हैं. यह प्रक्रिया अभी जारी रहेगी. इस योजना के तहत आवेदन करने वाली सभी महिलाओं को प्रति माह एक-एक हजार रुपया सम्मान योजना के तहत सीधे उनके बैंक खाता में ट्रांसफर की जायेगी.

सफेद राशन कार्डधारी भी कर सकती हैं आवेदन :

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत अगर किसी महिला के पास लाल, हरा या पीला राशन कार्ड नहीं है, तो सफेद राशन कार्ड बना कर भी आवेदन कर सकती हैं. साथ ही अगर उनके पिता या पति के नाम पर झारखंड में कोई राशन कार्ड है, तो उसका भी जिक्र करते हुए आवेदन कर सकती हैं. सिर्फ वैसी महिला जो आयकर देती हैं या जिनके पति आयकर देते हैं, इस योजना का लाभ नहीं ले सकती हैं. सफेद राशन कार्ड कभी भी बनाया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version