DHANBAD NEWS : छठ को ले नबर आयुक्त ने किया तालाबों का निरीक्षण

सभी लिंक रोड की सफाई का दिया गया निर्देश, बैरिकेडिंग व सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 1:17 AM

छठ महापर्व को लेकर नगर आयुक्त रवि राज शर्मा व सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार ने पूरी टीम के साथ विभिन्न छठ घाटों की साफ-सफाई का निरीक्षण किया. टीम ने रानी तालाब, लोहार कुल्ही, खोखन तालाब, राजेंद्र सरोवर, बरमसिया छठ तलाब, मनईटांड छठ तालाब का मुआयना किया. नगर आयुक्त ने स्वच्छता पर्यवेक्षक, स्वच्छता निरीक्षक व संबंधित नगर प्रबंधक को आवश्यक निर्देश दिये. आम जनों से अपील की कि छठ घाट में पूजन सामग्री विसर्जित ना करें. कहा : दूसरे चरण की सफाई का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. पांच नवंबर तक शहरी क्षेत्र के सभी छठ तालाबों की साफ-सफाई का काम पूरा हो जायेगा. इसके अलावा छठ तालाबों तक आनेवाले सभी लिंक रोड को भी सफाई का निर्देश दिया गया है. पांच व छह नवंबर को तालाबों के किनारे ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव व तालाबों में चूना डाला जायेगा. सात नवंबर को व्रतियों के लिए छठ तालाब को पूरी तरह से साफ कर दिया जायेगा.

नगर आयुक्त ने छठ पूजा कमेटियों के साथ की बैठक :

नगर आयुक्त ने रविवार को छठ पूजा कमेटी के साथ बैठक की. छठ पूजा समिति से संबंधित छठ घाट के साफ-सफाई को बरकरार रखने में सहयोग की अपील की. सभी पूजा समिति को आवश्यक दिशा निर्देश यथा बैरिकेडिंग, सीसीटीवी लगाने का निदेश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version