मुख्य संवाददाता, धनबाद.
नगर निगम ने शुक्रवार को अभियान चलाकर जिला परिषद के पास सड़क के दोनों किनारों से अतिक्रमण हटा दिया. इस दौरान बुलडोजर चलाकर दो अस्थायी होटल ध्वस्त कर दिये गये. वहीं सड़क के दोनों किनारों से अवैध रूप से लगाये गये फलों व अन्य सामानों की करीब 60 दुकानों को हटा दिया गया. इस दौरान होटल के बेंच और फलों के 300 खाली कैरेट जब्त कर लिये गये. अभियान का नेतृत्व फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार कर रहे थे. उन्होंने बताया कि सभी फल विक्रेताओं को वेंडिंग जोन में कारोबार करने का निर्देश दिया गया है. अब यहां ग्रीन पैच का काम कराया जायेगा. अतिक्रमण हटाने के दौरान अस्थायी होटलों में भारी संख्या में शराब की खाली बोतलें मिली. छह चूल्हाें को भी ध्वस्त किया गया. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. एक-दो दिनों में शहर की अन्य सड़कों के किनारे से अतिक्रमण हटाया जायेगा. रणधीर वर्मा चौक से डीआरएम चौक तक सड़क के दोनों किनारे से फुटपाथ दुकानों को वेंडिंग जोन में शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया है. पार्क मार्केट, विवेकानंद चौक से अभय सुंदरी तक सड़क के किनारे जितनी भी अवैध दुकानें हैं उन्हें भी हटाया जायेगा.असर्फी अस्पताल से विनोद बिहारी चौक तक करायी मुनादी:
नगर निगम ने शुक्रवार को असर्फी अस्पताल से विनोद बिहारी चौक तक मुनादी करायी. इस दौरान सड़क पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से दुकान लगाने वालों को दुकान हटाने का निर्देश दिया गया. एक-दो दिन में यहां भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है