Dhanbad New : विवेकानंद चौक, पार्क मार्केट के पास नगर निगम बनायेगा 18 दुकानें

14 लाख 78 हजार की लागत से बनेगी दुकानें, टेंडर फाइनल

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 2:02 AM
an image

विवेकानंद चौक, पार्क मार्केट के पास नगर निगम 14 लाख 78 हजार की लागत से 18 दुकान बनायेगा. 200 वर्गमीटर की दुकान होगी. चुनाव आचार संहिता के पहले इसका टेंडर निकला था. टेंडर फाइनल हो गया और संवेदक को काम अवार्ड भी कर दिया गया है. जल्द ही यहां दुकान निर्माण का काम शुरू होगा. निगम अधिकारी के मुताबिक संवेदक को काम चालू करने का निर्देश दिया गया है. विवेकानंद चौक, पार्क मार्केट के पास नगर निगम की जमीन पर अतिक्रमण था, उसे अतिक्रमण मुक्त कर दुकान का निर्माण कराया जा रहा है. दुकान के निर्माण के बाद नगर निगम के प्रावधान के अनुसार दुकानों का आवंटन किया जायेगा.

द डीएमसी मॉल की दुकानों के किराया निर्धारण के लिए भेजा गया रिमाइंडर :

बैंकमोड़ स्थित नगर निगम के द डीएमसी मॉल की 70 दुकानों व पार्किंग की जल्द ऑन लाइन बिडिंग होगी. नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने कहा कि दुकानों का किराया निर्धारण के लिए एसडीओ को पत्र लिखा गया है. एसडीओ को रिमाइंडर भेजा गया है. एसडीओ के स्तर से भाड़ा का निर्धारण होना है. भाड़ा निर्धारण के बाद ऑन लाइन बिडिंग की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version