24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब क्यूआर कोड से यूजर चार्ज वसूलेगा नगर निगम

अपार्टमेंट, संस्थान, दुकान में चिपकाया जायेगा क्यूआर कोड

मुख्य संवाददाता, धनबाद.

यूजर चार्ज को लेकर नगर निगम गंभीर है. शहर में साफ-सफाई को रही है लेकिन लोग यूजर चार्ज नहीं दे रहे हैं. लिहाजा नगर निगम ने क्यूआर कोड से यूजर चार्ज वसूलने का निर्णय लिया है. एचडीएफसी बैंक ने इसका सॉफ्टवेयर तैयार कराया है. एचडीएफसी बैंक ने गुरुवार को नगर निगम में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन दिया. नगर निगम द्वारा इस सॉफ्टवेयर को हरी झंडी दे दी गयी है. बहुत जल्द क्यूआर कोड से यूजर चार्ज वसूलने की प्रक्रिया शुरू होगी. शहरी क्षेत्र के सभी अपार्टमेंट, संस्थान व दुकानों में क्यूआर कोड चिपकाये जायेंगे. लाभुकों को क्यूआर कोड से यूजर चार्ज का भुगतान करना होगा. इसके अलावा दुकानों के किराये का भी भुगतान क्यूआर कोड के माध्यम से होगा. बताते चलें कि यूजर चार्ज वसूल रही एजेंसी रितिका प्रा. लि. को एक अप्रैल से हटा दिया गया है. उक्त एजेंसी से 24 अगस्त 2022 को यूजर चार्ज वसूलने के लिए नगर निगम से करार हुआ था. सालाना नौ करोड़ रुपये यूजर चार्ज वसूलने का लक्ष्य दिया गया था. लेकिन एजेंसी एक साल में मात्र 96 लाख रुपये ही यूजर चार्ज वसूल पायी थी. ऐसे में उक्त एजेंसी को हटाकर क्यूआर कोड की नयी व्यवस्था लागू की जा रही है.

निगम से पानी लेने या सेफ्टी टैंक साफ कराना है तो ऑनलाइन होगी बुकिंग:

नगर निगम से अब टैंकर से पानी लेना या सेफ्टी टैंक साफ कराना है तो ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी. इसके लिए भी अलग सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है. इसमें रेलवे की टिकट की तरह व्यवस्था रहेगी. अगर टैंकर उपलब्ध रहेगा तभी बुकिंग होगी.

सरकार द्वारा निर्धारित मासिक यूजर चार्ज-आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का आवास : 20 रुपये-एलआइजी : 30 रुपये-एमआइजी : 50 रुपये-एचआइजी :80 रुपये-होटल गेस्ट हाउस :1000-15000 रुपये-ढाबा : 350 रुपये-धर्मशाला : 800 रुपये-रेस्टोरेंट :1500 रुपये-बेकरी फूड आउटलेट :1000 रुपये- मिठाई दुकान : 1000 रुपये-फास्ट फूड दुकान : 500 रुपये-ठेला-खोमचा :200 रुपये- पान-चाय दुकान : 100 रुपये-शॉपिंग कॉम्प्लेक्स : 2000-10000 रुपये-लॉज : 5000 रुपये-सिनेमाघर : 5000 रुपये- मेन मार्केट दुकान :1000 रुपये- स्ट्रीट दुकान : 250 रुपये- गोदाम : 1500 रुपये- सब्जी-फूल दुकान : 200 रुपयेकोटसाफ-सफाई के लिए सभी को यूजर चार्ज देना अनिवार्य है. सफाई मद में हर माह ढाई से तीन करोड़ रुपये का भुगतान एजेंसी को किया जाता है. यूजर चार्ज वसूल रही एजेंसी रितिका का काम संतोषजनक नहीं था, लिहाजा उसे हटाकर यूजर चार्ज को लेकर नयी व्यवस्था शुरू की जा रही है. अब लोग घर बैठे क्यूआर कोड के माध्यम से यूजर चार्ज का भुगतान कर पायेंगे. सभी संस्थान, अपार्टमेंट व दुकान के बाहर क्यू आर कोड चिपकाया जायेगा. हर माह लाभुक स्वत: यूजर चार्ज का भुगतान कर सकेंगे. इसके लिए एक विशेष टीम काम करेगी. जहां से यूजर चार्ज नहीं आयेगा उसे नोटिस देकर जुर्माना के साथ यूजर चार्ज वसूला किया जायेगा.

प्रकाश कुमार, सहायक नगर आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें