14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

dhanbad news : हत्यारोपी पति नवादा से गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त साइकिल का गियर व बटखरा बरामद

हत्यारोपी पति नवादा से गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त साइकिल का गियर व बटखरा बरामद

अपनी ससुराल से पत्नी को शुक्रवार की शाम को विदा कर लाने के 11 घंटे के अंदर उसकी हत्या करने वाले ललन पासवान को पुटकी पुलिस बिहार के नवादा जिला के कादीरगंज थाना क्षेत्र के मायाबीघा से गिरफ्तार कर धनबाद ले आयी. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त साइकिल का गियर (चक्री) पैडल व बटखरा भी बरामद कर लिया है. उक्त जानकारी डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम ने अपने कार्यालय में जानकारी दी. इस दौरान पुटकी थाना प्रभारी मनोहर करमाली सहित अन्य उपस्थित थे.

48 घंटे में हुई गिरफ्तारी :

डीएसपी ने बताया कि पुटकी थाना क्षेत्र के श्रीनगर में रहने वाले ललन पासवान की पत्नी मीरा देवी की रात में लोहे से वार कर हत्या कर दी गयी थी. घटना के बाद ललन फरार हो गया. मृतका के भाई गोपालीचक 2 नंबर निवासी सिकंदर पासवान के फर्द बयान पर पुलिस ने पति ललन पासवान, दिनेश पासवान, रतन पासवान व उनके दोस्त दिलीप पासवान उर्फ टकला के खिलाफ मामला दर्ज किया. ललन नवादा में छिपा था. छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार को बरामद कर लिया.

कोर्ट से एग्रीमेंट करवा कर पत्नी को लाया था घर :

ललन ने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि उसकी पत्नी मीरा देवी 2019 में बीमार हुई थी. इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच ले गये, जहां बताया गया कि उसके लीवर में परेशानी है. इसके बाद उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. रांची में इलाज चलने के बाद डॉक्टरों ने किसी अच्छे अस्पताल जाने की सलाह दी. वह अपनी पत्नी को सीएमसी वेल्लूर में तीन माह तक रख कर इलाज करवाया. फिर जब दोबारा आठ माह के बाद गया, तो डॉक्टरों ने बताया कि उसका बीमारी खत्म हो गयी है. इस दौरान उस पर कर्ज ज्यादा हो गया था. इसके बाद वह ऑटो चला कर जब भी घर आता था, तो अपनी पत्नी को बीमारी में खर्च को लेकर झगड़ा करता था. इससे परेशान होकर पत्नी अपने मायके चली गयी. एक सप्ताह ही हुआ था कि वह अपना ससुराल पहुंचा और दोनों ने कोर्ट में एग्रीमेंट किया कि अब झगड़ा नहीं होगा. वह अपने बच्चों और पत्नी को लेकर घर आ गया. अगले दिन घर आने के बाद उसने दरवाजा खटखटाया, तो उसकी पत्नी काे दरवाजा खोलने में देर हुई. इस बात पर झगड़ा हुआ. इस दौरान लोहे के सामान से मार कर उसकी हत्या कर दी. मारने में जिस लोहे का उपयोग किया, उसे एक झोला में डालकर घर के बक्सा में छिपाकर फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें